PM Meet Yogi Adityanath : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दिल्ली दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की है.
PM Meet Yogi Adityanath : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दिल्ली दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की है. दोनों नेताओं के बीच करीब 1 घंटे तक बातचीत चली. इस बैठक में सबसे बड़ी चर्चा BJP के प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर हुई. इसके साथ ही यूपी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी हुई. इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है. वहीं, प्रयागराज में हुए महाकुंभ को लेकर भी चर्चा हुई.
.@BJP4India के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा जी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 8, 2025
अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने के लिए आपका हार्दिक आभार!@JPNadda pic.twitter.com/p0XgJzGX5M
जेपी नड्डा से हुई मुलाकात
इसके पहले योगी आदित्यनाथ ने BJP के अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई थी. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच यूपी BJP के प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर चर्चा हुई और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी बात हुई.
योगी ने नड्डा को भेट की ये चीज
अपने मुलाकात के दौरान सीएम योगी ने नड्डा को महाकुंभ की कॉफी टेबल बुक भी भेंट की. इस बीच यूपी के सीएम ने अपने सोशल मीडिया अकांउट एक्स पर लिखा कि BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा जी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की. अपना बहुमूल्य समय देने के लिए बहुत आभार .
मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा
यूपी में उपचुनाव में शानदार जीत हासिल करने के बाद से काफी लंबे समय से योगी मंत्रिमंडल में विस्तार की चर्चाएं भी तेज हैं. ऐसा माना जा रहा है कि सीएम योगी विधानसभा चुनाव के लिए अपने हिसाब से टीम को गठित करेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि योगी सरकार कई मंत्रियों के काम से खुश नहीं हैं, जिसके चलते उन्होंने ये फैसला लिया है.
यह भी पढ़ें: मणिपुर में एक बार फिर हुई हिंसा, कुकी समुदाय को नहीं रास आया केंद्र का फैसला; 27 हुए घायल