Katihar Lok Sabha Elections 2024 : बिहार के कटिहार में निवर्तमान जेडीयू सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी ने प्रचार का नया तरीका निकाला है. कभी ऑटो ड्राइवर रह चुके गोस्वामी इन दिनों अपने ही ऑटोरिक्शा पर वोट मांगने निकल पड़ते हैं.
17 April, 2023
Katihar Lok Sabha Elections 2024 : मतदाताओं को लुभाने में जुटे बिहार के कटिहार में निवर्तमान जेडीयू सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी (JDU MP Dulal Chandra Goswami Katihar Lok Sabha seat) का कहना है कि साल 1987 में आई जबरदस्त बाढ़ में उनके परिवार का बहुत नुकसान हुआ था। तब रोजी रोटी के लिए उन्हें पटना में ऑटोरिक्शा चलाना पड़ा था.
बिहार की राजधानी पटना में दुलाल चंद्र गोस्वामी 2 वर्ष तक ऑटोरिक्शा चलाते रहे. उनके अनुसार, उनका अपना जीवन काफी मुश्किलों भरा रहा है, मगर उन्होंने कभी हार नहीं मानी. वह आगे कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शुरुआती जीवन से भी उन्होंने काफी कुछ सीखा है.
शुरुआत में ठीक नहीं थी परिवार की आर्थिक स्थिति
उन्होंने बताया कि वर्ष 1987 में भीषण फ्लड आया था, जिससे खेती, गृहस्थी, घर परिवार को भारी क्षति हुई थी. उस क्षति की भरपाई ऐसे में करनी मुश्किल थी. परिवार की स्थिति भी ठीक नहीं थी. जगह और जमीन तो थी लेकिन अनाज नहीं था. ऐसे में फिर हमको कुछ दिन के लिए जाना पड़ा. अब पटना गए तो जो संगी साथी थे, जहां ठहरते थे तो वहां सब लोगों को लगा कि ये सबसे आसान काम है.
अपना करिये काम तो बन जाता है रोजगार का अवसर
उनका कहना है कि आप ड्राइविंग सीट पर बैठिए, कुछ दिन चलाइए और जब ड्राइविंग कॉन्फिडेंट हो गया तो फिर उसके लिए कोई विशेष ट्रेनिंग का जरूरत नहीं है और आप अपना काम करिए और फिर रोजगार का अवसर बन जाता है. उस काम को कुछ दिन किए और वो मेरे जीवन का पहला अनुभव था. पहली कमाई थी और अच्छी रही. परिवार को भी मजबूत किए फिर दोबारा लौट कर के. अपना एजुकेशन का भी काम किया और अभी आपके बीच खड़ा हूं.
कटिहार में 26 अप्रैल को होगा मतदान
गौरतलब है कि बिहार में आगामी 19 अप्रैल से लेकर 1 जून तक कुल सातों चरणों में चुनाव होना है. कटिहार सीट की बात करें तो यहां पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा.