Bihar Lok Sabha Elections 2024: दूसरे चरण में 4 सीटों पर कुल 50 उम्मीदवारों (47 पुरुष और 3 महिला) के भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है. कुछ सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला देखा जा रहा है.
27 April, 2024
Bihar Lok Sabha Elections 2024: दूसरे चरण में बिहार की 5 (किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका) लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ. कटिहार में सबसे ज्यादा वोट पड़े तो सबसे कम मतदान भागलपुर लोकसभा सीट पर हुआ. यह अलग बात है कि पहले फेज में कम वोटिंग के बाद दूसरे चरण में बिहार के मतदाताओं में उत्साह दिखा और इसका असर यह हुआ कि लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में 48.23 प्रतिशत ही मतदान हुआ था, जो कि मौजूदा चरण से 10 फीसदी कम था. वहीं, बिहार में दूसरे चरण में करीब 59 प्रतिशत मतदान हुआ यानी पहले चरण से 10 प्रतिशत अधिक हुआ.
Bihar Lok Sabha Elections 2024: गायब मिलता है सूची से नाम
वहीं, भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की भरपूर कोशिश के बावजूद जिले में कम मतदान हुआ. उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान स्वीकारा भी मतदान में भरपूर इजाफा हो, इसकी कोशिश की गई है लेकिन आशातीत सफलता नहीं मिली. इस बीच भागलपुर के नरगा में शुक्रवार को मतदान के दौरान कई वोटर अपना पहचान पत्र लेकर घूमते मिले. उनका कहना है कि वोटर लिस्ट में नहीं था. मोहम्मद तनवीर (मतदाता) के अनुसार, जब भी उनका कहना है कि विधानसभा के बाद लोकसभा चुनाव में भी उनका नाम मतदाता सूची से गायब मिला.
Bihar Lok Sabha Elections 2024: मोहम्मद मुन्ना का नाम भी सूची था गायब
इसी तरह की पीड़ा मोहम्मद गुफरान की भी थी. उनका कहना है कि उन्होंने नगर निगम चुनाव में अपना वोट डाला था, लेकिन लोकसभा चुनाव में जब मतदान करने गए तो वोटर लिस्ट में नहीं था. इसी तरह अन्य पीड़ित मोहम्मद मुन्ना का भी कहना है कि हम जब भी अपना वोट डालने जाते हैं वोटर लिस्ट में मेरा नाम नहीं मिलता है. ऐसा कई चुनाव में हो चुका है.
Bihar Lok Sabha Elections 2024: 01 जून को होगा अंतिम चरण में मतदान
यहां पर बता दें कि पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश की तरह बिहार में भी कुल 7 चरणों में मतदान होना है. अब चार चरण बाकी हैं. इस कड़ी में तीसरा चरण 3 मई, चौथा चरण 13 मई, 20 मई को पांचवां, 25 मई को छठा और 01 जून को सातवें चरण में मतदान होगा. वहीं, नतीजे 04 जून को घोषित किए जाएंगे.
इनपुट: संतोष श्रीवास्तव (भागलपुर)
यह भी पढ़ें: Nainital Forest Fire: नैनीताल के जंगलों में लगी भीषण आग, हेलीकॉप्टर की मदद से आग बुझाने का काम जारी