19 February 2024
कमलनाथ के करीबी नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कांग्रेस नेता कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलें पर विराम लगा दिया। उन्होनें कहा कि ये सिर्फ अफवाह है। सज्जन सिंह का कहना है कि कमलनाथ कहीं नहीं जा रहे। वो और उनके बेटे नकुल नाथ कांग्रेस के टिकट पर ही चुनाव लड़ेंगे। कमलनाथ के दिल्ली स्थित आवास पर उनसे मुलाकात के बाद सज्जन सिंह का ये बयान सामने आया।
सज्जन सिंह ने कहा कि उनकी कमलनाथ से बातचीत हुई। जिसमें कमलनाथ ने उन्हें बताया कि वो राहुल गांधी के नेतृत्व वाली ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को मध्य प्रदेश में सफल बनाने के लिए जल्द ही भोपाल में एक बैठक करेंगे। ये यात्रा मार्च की शुरुआत में मध्य प्रदेश पहुंचेगी। कमलनाथ ने मुझसे कहा कि मैं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी प्रभारियों के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करूंगा। वहीं जब मैंने उनके बीजेपी में शामिल होने वाली मीडिया की अटकलों को लेकर बात की। तो उन्होंने कहा कि मैं क्यों एक काल्पनिक प्रश्न का उत्तर दूं।
सज्जन सिंह वर्मा ने साफ कहा कि कमलनाथ के कांग्रेस छोड़ने का सवाल ही नहीं उठता और वो कहीं नहीं जा रहे। यह सोचना ही बेकार है कि जिस व्यक्ति ने इंदिरा जी, राजीव जी और संजय जी के साथ काम किया है। वो पार्टी छोड़ देंगे। जिस कमलनाथ ने कांग्रेस में 40 साल बिताए हैं। वो कहीं भी कैसे जा सकते हैं ? वहीं नकुल नाथ से जुड़े सवाल पर वर्मा ने कहा कि नकुल नाथ लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। वो कांग्रेस के टिकट पर ही लड़ेंगे और जीतकर आएंगे।