Lok Sabha Election 2024 : ब्रह्म आर. अग्रवाल ने कहा कि वसुधैव कुटुम्ब का अर्थ है पूरा विश्व एक बड़ा परिवार है. पीएम मोदी जी-20 में भी यही कहते रहे हैं, ऐसे में प्रधानमंत्री की तरफ से किसी से नफरत करने या किसी के साथ दुर्व्यवहार करने का सवाल ही नहीं उठता है.
Lok Sabha Election 2024 : अमेरिका के फ्लोरिडा के भारतीय-अमेरिकी नेता ब्रह्म आर. अग्रवाल नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के विकास को लेकर योजनाएं बनाते रहते हैं और वह दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. फ्लोरिडा के ऑरलैंडो में भूमि विकास और गृह निर्माण कंपनी पार्क स्क्वायर होम्स के बोर्ड के अध्यक्ष ब्रह्म आर. अग्रवाल ने आगे कहा कि मैं पीएम मोदी को व्यक्तिगत रूप से जानता हूं. उन्होंने पिछले 10 सालों में सभी क्षेत्रों में विकास और यहां तक कि आध्यात्मिकता, धर्म आदि के लिए कुछ करने का जुनून दिखाया है. वे वसुधैव कुटुंबकम की बात कर रहे हैं.
भारतीय संस्कृति को किया प्रमोट
अग्रवाल ने कहा कि वसुधैव कुटुंबकम का अर्थ है पूरा विश्व एक बड़ा परिवार है. पीएम मोदी जी-20 में भी यही कहते रहे हैं, ऐसे में किसी से नफरत करने या किसी के साथ दुर्व्यवहार करने का सवाल ही नहीं उठता है. उन्होंने शाकाहारी भोजन परोसा और दिखाया हमारी संस्कृति क्या है. उन्होंने कहा कि अभी तो जो विकास कार्य किए हैं, वो मुझे ढंग से याद भी नहीं है. क्योंकि वह एक बड़ी लिस्ट है. किसानों के प्रति उनका सम्मान है और युवाओं को उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित किया है, इसके लिए केंद्र सरकार ने युवाओं को लोन दिया है.
आध्यात्मिक और तकनीकी क्षेत्र में हासिल की उपलब्धि
भारत को लेकर उन्होंने कहा कि जब में एशिया के इस देश के बारे में सोचता था तो बीमारियों, सपेरों और इस तरह की चीजों के बारे में सोचता था. लेकिन मोदी ने इस देश में विकास के माध्यम से नई गाधाएं लिखनी शुरू की हैं. हालांकि पीएम मोदी ने शुरुआत निगेटिविटी से की थी और मुस्लमानों के बारे में बहुत बुरा प्रचार किया था. लेकिन अब वह सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास के साथ देश में विकास की धारा तेज कर रहे हैं. उन्होंने आध्यात्मिकता से लेकर तकनीकी क्षेत्र में एक नई उपलब्धि हासिल की है.
ये भी पढ़ें- Wardha Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र की वर्धा सीट पर रोमांचक हुआ मुकाबला