Lok Sabha Election 2024: जहानाबाद के पूर्व सांसद अरुण कुमार ने मंगलवार को पार्टी सांसद और बिहार प्रभारी रामजे गौतम की मौजूदगी में बीएसपी का दामन थाम लिया.
23 April, 2024
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की तारीख अब नजदीक आ चुकी है. ऐसे में सभी पार्टियां अपना अपना गणित लगाने में लग गई है. इसी बीच बिहार के जहानाबाद के पूर्व सांसद अरुण कुमार ने मंगलवार को पार्टी सांसद और बिहार प्रभारी रामजे गौतम की मौजूदगी में बीएसपी का दामन थाम लिया.पार्टी में शामिल होने के बाद अरुण कुमार ने कहा कि वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का राजनीतिक करियर खत्म कर देंगे.
जहानाबाद से दो बार रह चुके हैं सांसद
उन्होंने कहा कि स्वार्थ में बंधा हुआ, घिरा हुआ और आज जो है सिर्फ सत्ता का केंद्र बनाने के लिए किसी भी तरह का समझोता लोग करने के लिए तैयार है तो इस समझोते के तहत पहले भी मैंने कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मेरा कोई एडजस्टमेंट संभव नहीं हैं. जिस समय मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड हुआ और कोर्ट ने यह जजमेंट दिया कि राज्य सरकार द्वारा सभी सफेदपोश लोगों को बचाया जा रहा है और यहां की सरकार चुप रही. उसी दिन से मेरे मन में था कि नीतीश कुमार को समाप्त करना है. बता दें कि अरुण कुमार जहानाबाद से दो बार सांसद रह चुके हैं.
क्यों थामा बीएसपी का हाथ
बताया जा रहा है कि पूर्व सांसद अरुण कुमार ने जब चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को छोड़ा तो यह खबर सामने आने लगी कि वो कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं, लेकिन उन्होंने यह मांग रखी कि बिहार के महाराजगंज से उन्हें टिकट दिया जाए. कांग्रेस ने उनकी यह मांग नहीं मानी क्योंकि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह के बेटे आकाश को महाराजगंज सीट से चुनावी रण में उतार जाना था. ऐसे में कांग्रेस से झटका मिलने के बाद अरुण कुमार ने बीएसपी के हाथी की सवारी करना पसंद किया.
यह भी पढ़ें : BJP के एक्शन के बाद ईसश्वरप्पा पर बोले- निष्कासन से नहीं डरूंगा, चुनाव के बाद फिर पार्टी में शामिल होऊंगा