Home National दुर्भावनापूर्ण स्पाइवेयर’ से निशाना बनाने पर KC वेणुगोपाल ने मोदी सरकार को घेरा, कहा- हुई फोन हैक करने की कोशिश

दुर्भावनापूर्ण स्पाइवेयर’ से निशाना बनाने पर KC वेणुगोपाल ने मोदी सरकार को घेरा, कहा- हुई फोन हैक करने की कोशिश

by Live Times
0 comment
kc venugopal surrounded modi government targeting malicious spyware acted unconstitutional manner

KC Venugopal Targeted Modi government : कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मोदी सरकार पर स्पाइवेयर से निशाना बनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि फोन हैक किए जाने की कोशिश की जा रही है.

13 July, 2024

Malicious Spyware : दुर्भावनापूर्ण स्पाइवेयर (Malicious Spyware) सॉफ्टवेयर को लेकर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल (Congress general secretary KC Venugopal) ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने मोदी सरकार पर दुर्भावनापूर्ण स्पाइवेयर के जरिए निशाने बनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि हम इस ‘घोर असंवैधानिक कृत्य’ और ‘निजता के उल्लंघन’ का विरोध करेंगे. वेणुगोपाल ने एप्पल से प्राप्त एक संदेश का स्क्रीनशॉट साझा किया. इसमें लिखा था कि आपको स्पाइवेयर सॉफ्टवेयर से निशाना बनाया जा रहा है, जो दूर से ही हैक करने की कोशिश कर रहा है.

राजनीतिक विरोधियों को निशाना बना रही सरकार

केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया एक्स पोस्ट किया- ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दुर्भावना स्पाइवेयर को मेरे फोन में भेजने के लिए शुक्रिया! एप्पल भी इतना दयालु है कि उसने मुझे आपके इस विशेष उपहार के बारे में सूचित किया!’ उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि वह आपराधिक और असंवैधानिक तरीके से काम कर रही है. राजनीतिक विरोधियों को निशाना बना रही है और प्राइवेसी का उल्लंघन करने काम कर रही है.

एप्पल ने दी चेतावनी दी, रहें सावधान

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता ने ‘BJP के फासीदवादी एजेंडे’ को अस्वीकार किया है. उन्होंने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा- ‘आईफोन को दूर से ही हैक करने की कोशिश की जा रही है. आप पर इसलिए निगरानी रखी जा रही है कि क्योंकि आप कौन हैं या आप क्या करते हैं. लेकिन इस तरह से हमले का पता लगाना पूरी तरह से संभव नहीं है. लेकिन एप्पल पूरी दावेदारी के साथ चेतावनी देता है और इसे गंभीरता से लिया जाए.

यह भी पढ़ें- गृह मंत्रालय ने बढ़ाई जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल की ताकत, दिल्ली के LG जैसी होगी पावर

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00