Lal Krishna Advani Discharge: पूर्व उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को दिल्ली स्थित एम्स से छुट्टी मिल गई है. तबीयत बिगड़ने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
27 June, 2024
Lal Krishna Advani Discharge: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी (Senior Bharatiya Janata Party leader Lal Krishna Advani) को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) से छुट्टी मिल गई है. बुधवार रात को अचानक तबीयत खराब होने के बाद उन्हें दिल्ली एम्स में एडमिट कराया गया था. मिली जानकारी के अनुसार, तबीयत में सुधार होने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया.
यूरिन इन्फेक्शन से थे परेशान
यहां पर बता दें कि BJP के वरिष्ठ नेता और भारत रत्न से सम्मानित लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत बिगड़ने पर बुधवार रात साढ़े 10 बजे दिल्ली एम्स लाया गया था. यहां पर उन्हें ओल्ड प्राइवेट वार्ड में इलाज के लिए भर्ती किया गया. वह यूरिन इन्फेक्शन से परेशान थे. उनका इलाज यूरोलॉजी के प्रोफेसर डॉ. अमलेश सेठ ने किया.
जेपी नड्डा ने की परिवार के लोगों से बात
वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने गुरुवार सुबह ही एम्स के डायरेक्टर एम. श्रीनिवास से फोन पर बात भी की थी. इसके साथ ही उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी के बेटे जयंत और बेटी प्रतिभा से भी बात की और स्वास्थ्य को लेकर जानकारी ली.
सक्रिय राजनीति से दूर हैं लालकृष्ण आडवाणी
वर्ष 2014 के बाद से लगातार सक्रिय राजनीति से दूर लालकृष्ण आडवाणी लंबे समय से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संगठन से जुड़े रहे हैं. 8 नवंबर 1927 को पाकिस्तान के सिंध प्रांत में जन्में लाल कृष्ण आडवाणी 1980 से 1986 तक भारतीय जनता पार्टी के महासचिव रहे. इसके अलावा वह 3 बार BJP के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.