Lok Sabha Election 2024 Vote Percentage : लोकसभा चुनाव के बीच अभी तक चार चरणों का मतदान हो चुका है. चौथे चरण में शुरुआती चरणों के मुकाबले अधिक वोटिंग हुई है.
14 May, 2024
Lok Sabha Election 2024 Vote Percentage : लोकसभा चुनाव के बीच अब तक चार चरणों का मतदान हो चुका है. इसके साथ ही 380 संसदीय सीट के मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल कर चुके हैं. इस दौरान सबसे हैरानी वाली बात यह रही कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में शुरू के चार फेजों में इस बार से ज्यादा मतदान हुआ है. लेकिन लोकतंत्र के लिए खुशी बात यह है कि तीन चरणों की वोटिंग के मुकाबले चौथे चरण में मतदान अधिक हुआ है.
इतना रहा चारों चरणों का मतदान प्रतिशत
पहला चरण- 66.14
दूसरा चरण- 66.71
तीसरा चरण- 65.68
चौथा चरण- 67.71 (अंतिम आंकड़े आने बाकी है)
10 राज्यों की 96 सीटों पर हुआ मतदान
चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों मतदान हो गया है और इस फेज में 1717 प्रत्याशियों कि किस्मत दांव पर लगी है. वहीं इस चरण में 67.71 प्रतिशत मतदान हुआ है और इस दौरान शुरुआती तीन चरणों के मुकाबले ज्यादा मतदान हुआ है. पहले चरण में 66.14, दूसरे चरण में 66.71 और तीसरे चरण में 65.68 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
चौथे फेज में राज्यवार वोटिंग प्रतिशत
- आंध्र प्रदेश (25) 76.50%
- बिहार (5) 57.06%
- जम्मू एंड कश्मीर (1) 37.98%
- झारखंड (4) 65.20%
- मध्य प्रदेश (8) 70.98%
- महाराष्ट्र (11) 59.64%
- ओडिशा (4) 73.97%
- तेलंगाना (17) 64.74%
- उत्तर प्रदेश (13) 58.05
- पश्चिम बंगाल (8) 78.37%
2019 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले कम हुआ मतदान
चौथे चरण के मतदान ने पिछले तीनों चरणों मतदान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत सबसे अधिक मतदान हुआ था. लेकिन इस बार 67.71 प्रतिशत (अंतिम आंकड़े आने तक) जो कि एक फीसदी ज्यादा मतदान हुआ है. वैसे चुनाव के लिहाज से देखा जाए तो यह काफी खुशी की बात है कि नागरिक अपने घर से निकलकर पोलिंग बूथ पहुंचकर वोट देने जा रहे हैं. लेकिन पिछले लोकसभा चुनाव को देखें तो चौथे चरण में उस दौरान 69.12 प्रतिशत वोटिंग हुई थी जो कि पिछले बार के मुकाबले 1.41 प्रतिशत कम है.
ये भी पढ़ें- PM Modi In Varanasi: नामांकन से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर की पूजा