Home Voting 2024: राजस्थान में पहले चरण की वोटिंग के तहत चुनाव आयोग की टीम घर घर जाकर शुक्रवार से पोस्टल बैलेट कलेक्ट कर रही है. ये होम वोटिंग आगामी 13 अप्रैल तक होगी.
05 April, 2024
Home Voting 2024: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) की प्रक्रिया जारी है. नामांकन का काम भी तेजी से चल रहा है. लोकसभा की 543 सीटों पर 7 चरणों (19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 01 जून को) में मतदान होगा और नतीजे 04 जून को घोषित किए जाएंगे. इस बीच राजस्थान में शुक्रवार (05 अप्रैल, 2024) से घर से वोट डालने की सुविधा (Home Voting) शुरू हो गई है. होम वोटिंग के तहत घर पर मतदान की सुविधा 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए है. इसके साथ ही 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं को भी यह सुविधा मिलेगी. पहले चरण में 5 से 14 अप्रैल तक होम वोटिंग कराई जाएगी. इसके तहत सीनियर सिटीजन और दिव्यांग घर पर बैठे मतदान कर सकेंगे.
चुनाव आयोग ने किया विशेष मतदान दल का गठन
अगर राजस्थान की बात करें तो राज्य में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए पंजीकृत 35542 मतदाताओं में से 26371 वरिष्ठ नागरिक हैं. ऐसे में लोगों के लिए घर-घर जाकर मतदान कराने के लिए विशेष मतदान दल (special voting parties) का गठन किया गया है. होम वोटिंग के लिए इन सभी का प्रशिक्षण 4 अप्रैल तक पूरा कर लिया गया है. होम वोटिंग के तहत राजनीतिक दलों के साथ-साथ उनके उम्मीदवारों की उपस्थिति में डाक मतपत्रों के माध्यम से मतदान कराने के लिए पंजीकृत घरेलू मतदाताओं के घरों पर पहुंचेंगे.
प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी होगी
बता दें कि चुनाव आयोग की टीम आगामी 14 अप्रैल तक सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक उन मतदाताओं से पोस्टल बैलेट कलेक्ट करेगी, जिन मतदाताओं की उम्र 85 साल से ऊपर है और वो पोलिंग बूथ पर नहीं जा सकते. इसके अलावा दिव्यांग मतदाताओं के भी पोस्टल बैलेट कलेक्ट किए जाएंगे, जिन्होेंने घर से वोट डालने के ऑप्शन को चुना है. इस होम वोटिंग यानी पोस्टल बैलेट की प्रक्रिया की बाकायदा जाएगी.