Maharashtra News : विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र सरकार ने आम लोगों को महंगाई से राहत देने के लिए बड़े कदम उठाए हैं. सरकार ने मुख्यमंत्री मांझी लड़की बहिन योजना के तहत सहायता राशि देने का एलान किया.
28 June, 2024
Maharashtra News : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार (Ajit Pawar) ने शुक्रवार को राज्य के बजट 2024-25 पेश किया. इस दौरान उन्होंने ‘मुख्यमंत्री मांझी लड़की बहिन योजना’ के लिए 21 से 60 वर्ष की महिलाओं को 1500 रुपये मासिक वित्तीय सहायता देने का एलान किया. वित्त मंत्री पवार ने कहा कि राज्य में अक्टूबर में होने वाले असेंबली इलेक्शन से 4 महीने पहले जुलाई महीने से इस योजना को लागू कर दिया जाएगा.
सरकार ने 46 हजार करोड़ का रखा बजट
अजीत पवार ने कहा कि मुख्यमंत्री मांझी लड़की बहिन योजना के लिए सरकार ने हर साल 46 हजार करोड़ रुपये का बजट रखा है. वहीं दूसरी कल्याणकारी योजना ‘मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना’ की घोषणा की गई. इस योजना का एलान करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि 5 सदस्यीय परिवार वालों को हर साल 3 रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त में दिए जाएंगे.
लाखों किसानों के बकाए बिल होंगे माफ
विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान अजीत पवार ने सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाओं का एलान किया है. इसके अलावा सरकार ने कहा कि 44 लाख किसानों के बकाए बिल को माफ किया जाएगा. साथ ही आपदा के कारण बर्बाद हुई किसानों की फसल के लिए सहयता राशि को 25 से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Hemant Soren Bail: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को राहत, झारखंड HC ने दी जमानत