Modi 3.0 Cabinet : मोदी कैबिनेट ने अपने पहले फैसले में ग्रामीणों के लिए सौगात दी है. उन्होंने टॉयलेट से लेकर 3 करोड़ घर बनाने का एलान किया है.
10 June, 2024
Modi 3.0 Cabinet : एनडीए की बैठक में सर्वसम्मति से नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) को प्रधानमंत्री उम्मीदवार के रूप में चुनने के बाद उन्होंने रविवार को पीएम पद की शपथ ली. इसके अलावा 71 केंद्रीय, स्वतंत्र और राज्य मंत्रियों ने भी सत्य निष्ठा की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह पूरा होने के बाद अब NDA के सहयोगी दलों को विचार-विमर्श के बाद मोदी कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है. इसमें घरों में टॉयलेट, 3 करोड़ घर और एलपीजी-बिजली कनेक्शन की आम लोगों तक सुविधा पहुंचाई जाएगी.
किसान निधि की राशि की गई रिलीज
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल की शुरूआत में ही अन्नदाताओं को बड़ी सौगात दी है. सोमवार को किसान सम्मान निधि योजना के तहत फार्मर्स को 17वीं किस्त जारी कर दी. इस किस्त के लिए मोदी कैबिनेट ने 20 करोड़ की राशि को रिलीज किया है. लोकसभा चुनाव के दौरान ही पीएम मोदी ने एलान कर दिया था कि उनकी सरकार बनने के बाद ही 100 दिन के भीतर कई बड़े फैसले लिए जाएंगे.