19 सितंबर 2023
सुरक्षा में सेंध मामले को लेकर एक तरफ संसद में विपक्षी सांसदों का हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं दूसरी तरफ विपक्षी सांसदों का निलंबन भी लगातार जारी है। मंगलवार को लोकसभा में तख्तियां दिखाने और सदन की अवमानना करने को लेकर फारूक अब्दुल्ला, शशि थरूर, मनीष तिवारी और सुप्रिया सुले सहित 49 और विपक्षी सदस्यों को संसद के वर्तमान शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया मंगलवार को लोकसभा के 49 सांसदों को निलंबित कर दिया गया। गौरतलब है कि अबतक इस सत्र में 141 सांसद निलंबित किए जा चुके हैं।
विपक्ष का मांग क्या है ?
इससे पहले मंगलवार को संसद के दोनों सदनों में कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद सदन की कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग को लेकर राज्यसभा में विपक्ष ने किया हंगामा किया। ,
कल्याण बनर्जी पर क्यों खफा हुए जगदीप धनखड़ ?
वहीं निलंबन के विरोध में विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया और सदन की ‘मॉक कार्यवाही’ का आयोजन किया। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने मजाकिया अंदाज में राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल उतारी। जिसपर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ काफी नाराज दिखे।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।