Lok Sabha Election 2024 : पीएम मोदी के रोड शो के लिए रथ को विशेष फूलों से सजाया गया है और राम जन्मभूमि मंदिर के दर्शन के बाद सुग्रीव किला राम जन्मभूमि पथ से राम पथ होते हुए लता मंगेशकर चौक तक रोड शो कर रहे हैं.
05 May, 2024
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव की तीसरे चरण चुनाव प्रचार समाप्त हो गया है. 7 मई को तीसरे चरण मतदान होगा. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) अयोध्या दौरे पहुंच गए हैं. पीएम ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किए हैं और अब प्रधानमंत्री रोड शो कर रहे हैं. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी शामिल हुए.
लता चौक तक पीएम मोदी करेंगे रोड
पीएम मोदी के रोड शो के लिए रथ को विशेष फूलों से सजाया गया है और राम जन्मभूमि मंदिर के दर्शन के बाद सुग्रीव किला राम जन्मभूमि पथ से राम पथ होते हुए लता मंगेशकर चौक तक रोड शो करेंगे. वहीं मध्य प्रदेश आए श्रद्धालुओं ने मैं मोदी का परिवार नाम से पोस्टर राम मंदिर के ठीक सामने लगाए हैं.
2 किलोमीटर लंबा रोड करेंगे
3.5 महीने बाद पीएम मोदी एक बार फिर उसी धूम धाम के साथ अयोध्या पहुंचे. जहां सबसे पहले पीएम मोदी ने राम लला के दर्शन किए और उसके बाद करीब 2 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे. ये रोड शो रामपथ से शुरू हुआ और लता मंगेश्कर चौक पर जाकर खत्म होगा. प्रधानमंत्री मोदी के रोड में भारी संख्या में भीड़ उमड़ी है और यहां ये रोड शो BJP उम्मीदवार लल्लू सिंह के समर्थन में कर रहे हैं.