Kangana Ranaut: कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने BJP सांसद कंगना रनौत पर हमला करते हुए कहा कि किसानों के खिलाफ किए गए विवादित टिप्पणी के लिए उन्हें कान पकड़कर माफी मांगनी चाहिए.
28 August, 2024
Kangana Ranaut: किसान आंदोलन पर विवादित टिप्पणी करने पर मंडी से BJP सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) मुसीबत से घिर गई हैं. उनके बयान को लेकर विपक्ष लगातार उन पर हमलावर हैं. अब कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने उन पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि BJP सांसद कंगना रनौत को किसानों के खिलाफ किए गए विवादित टिप्पणी के लिए कान पकड़कर माफी मांगनी चाहिए. सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि अगर कंगना माफी नहीं मांगती हैं तो उनके बयान को BJP और केंद्र सरकार का आधिकारिक बयान माना जाएगा.
हरियाणा से मिलेगा करारा जवाब
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि कंगना रनौत का कहना है कि इस देश के किसान जो अपने हक के लिए मोदी सरकार से लड़ रहे थे वो असल में दुष्कर्मी और हत्यारे हैं. सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि कंगना के इस बात को कहने के बाद BJP चुप है. केंद्र सरकार उनके बयान से बच रही है. BJP को ये साफ करना होगा कि क्या ये कंगना रनौत की राय है या सरकार का मत है? प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) चुप नहीं रह सकते हैं. सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि BJP और मोदी सरकार को हरियाणा की जनता इसका करारा जवाब देगी.
BJP ने बयान से किया किनारा
किसान आंदोलन पर दिए गए सांसद कंगना रनौत के बयान से BJP ने असहमति जताते हुए किनारा कर लिया है. पार्टी ने उन्हें हिदायत दी है कि वह भविष्य में इस प्रकार का कोई बयान न दें. BJP ने कहा कि कंगना रनौत को पार्टी से जुड़े नीतिगत मुद्दों पर बयान देने की न तो अनुमति है और न ही वो अधिकृत हैं. पार्टी की विचारधारा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के सिद्धांतों पर चलने की है.
यह भी पढ़ें: कंगना की टिप्पणी पर अखिलेश यादव का पलटवार, कहा – BJP की लिखी स्क्रिप्ट को एक्ट्रेस ने पढ़ा