Lok Sabha Elecation 2024 : तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि दार्जिलिंग, रायगंज और बालुरघाट लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव चल रहे थे तब केंद्रीय एजेंसी ने संदेशखाली में खाली जगह पर छापेमारी की.
27 April, 2024
Lok Sabha Elecation 2024 : तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के पास शिकायत दर्ज कराई है. पार्टी ने अपनी इस शिकायत में कहा है कि केंद्रीय एजेंसी सीबीआई ने राज्य में दूसरे चरण के मतदान के दौरान संदेशखाली में खाली जगहों पर छापेमारी की है.
चुनाव के दौरान की गई छापेमारी
टीएमसी ने कहा कि जब शुक्रवार को दार्जिलिंग, रायगंज और बालुरघाट लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव चल रहे थे तब केंद्रीय एजेंसी ने संदेशखाली में खाली जगह पर छापेमारी की. वहीं पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में निलंबित टीएमसी नेता शाहजहां शेख के सहयोगी के दो परिसरों की तलाशी के दौरान सीबीआई ने शुक्रवार को एक पुलिस सर्विस रिवॉल्वर और विदेशी हथियार और गोला-बारूद जब्त किया.
ईडी पर हमले के बाद किया गया शेख को गिरफ्तार
ये तलाशी जनवरी में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पर भीड़ के हमले के सिलसिले में जांच के लिए की गई थी. भीड़ को कथित तौर पर शेख ने उकसाया था. हालांकि 29 फरवरी को उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को सीईओ को लिखे पत्र में कहा कि मीडिया रिपोर्टों से पता चलता है कि सीबीआई ने एनएसजी के बम दस्ते सहित दूसरे बलों को बुलाया है. मीडिया रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि केंद्रीय एजेंसी की छापेमारी के दौरान एक घर से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें- UP में वोटरों को जागरूक करने के लिए LPG Distributors Association ने बनाई लंबी ह्यूमन चेन, स्टिकर लगाकर बांटे सिलेंडर