7 February 2024
मध्य प्रदेश के हरदा शहर की पटाखा फैक्ट्री के दो मालिकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनका नाम राजेश अग्रवाल और सोमेश अग्रवाल बताया जा रहा है। इन दोनों को राजगढ़ जिले के सारंगपुर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद इन पर आईपीसी की धारा 304, 308 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस मामले में रफीक खान नाम के एक और शख्स को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, खान को फैक्ट्री का मैनेजर बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच की जा रही है, आगे और लोगों की गिरफ्तारी भी हो सकती है।
अधिकारियों का कहना है कि विस्फोट का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। उनके मुताबिक फिलहाल आग बुझा दी गई है और घटनास्थल से मलबा हटाया जा रहा है। मामले की जांच जारी है।
सेना के हेलीकॉप्टरों की ली गई मदद
हादसे के बाद वहा से लोगों को निकालने के लिए राज्य सरकार को सेना के हेलीकॉप्टरों की मदद लेनी पड़ी। घटना स्थल से बचाए गए 174 लोगों में से 34 को भोपाल और होशंगाबाद रेफर किया गया, जबकि 140 का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सीएम की पीड़ितों से मुलाकात
अधिकारियों के मुताबिक मुख्यमंत्री मोहन यादव आज हरदा में घायलों से मुलाकात करेंगे और मृतकों के परिवार वालों से भी मिलेंगे। मंगलवार को भी सीएम यादव भोपाल के हमीदिया अस्पताल में घायलों से मिलने पहुंचे थे।
जांच के लिए सरकार ने बनाई कमेटी
राज्य सरकार की तरफ से अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। जो इस मामले की जांच करेगी। इस समिति में एडीजीपी और पीडब्ल्यूडी सचिव आरके मेहरा भी शामिल है। पैनल को उन अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने का भी काम सौंपा गया है, जिन्हें ऐसी घटनाओं को रोकना था।
आपको बता दें कि मंगलवार को राज्य की राजधानी भोपाल से करीब 150 किलोमीटर दूर हरदा शहर के बाहरी इलाके मगरधा रोड पर बैरागढ़ इलाके में एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट और उसके बाद लगी आग में 11 लोगों की मौत हो गई और 174 लोग घायल हो गए।