Bihar Hooch Tragedy : सीवान और सारण जिले में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Bihar Hooch Tragedy : पूर्ण शराबबंदी वाले राज्य बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब पीने के कारण कई लोगों की जान चली गई. सीवान और सारण जिले में जहरीली शराब के कारण हाहाकार मच गया है. दोनों ही जिलों में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों ने खुद इसकी जानकारी दी है.
रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत
मिली जानकारी के अनुसार, सीवान जिले में जहरीली शराब पीने के कारण 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीवान के जिला मजिस्ट्रेट मुकुल कुमार गुप्ता ने बताया कि मगहर और औरिया पंचायतों में रहस्यमय परिस्थितियों में 3 लोगों की मौत हो गई है. ग्रामीणों का कहना है कि इन सभी लोगों ने जहरीली शराब पी थी, जिसके बाद इनकी हालत खराब होने गई थी. वहीं, सारण जिले में बुधवार को कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई है.
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया
सीवान के जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चल सकेगा. ग्रामीणों का आरोप है कि पीड़ितों ने मंगलवार की रात को जहरीली शराब पी थी, जिसके बाद वे बीमार पड़ गये. वहीं, डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन ने उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी है. मद्य निषेध और उत्पाद शुल्क विभाग के अधिकारियों की एक टीम भी मामले की जांच करेगी.
यह भी पढ़ें : नायब सैनी ने ली दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ, 13 विधायकों ने भी ली मंत्री पद की शपथ