Delhi MCD Election Result 2024: MCD के मेयर पद के चुनाव में महेश खींची 3 वोटों से BJP यानी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी किशन लाल को हरा दिया है.
Delhi MCD Election Result 2024: दिल्ली में AAP आम आदमी पार्टी को बहुत बड़ी सफलता मिली है. दिल्ली के मेयर पद के चुनाव में आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार जीत गया है.
MCD यानी दिल्ली नगर निगम के मेयर पद के चुनाव में महेश खींची 3 वोटों से BJP यानी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी किशन लाल को हरा दिया है. शैली ओबरॉय के बाद महेश खींची मेयर का पद संभालेंगे.
देवनगर वार्ड से हैं पार्षद
बता दें कि दिल्ली में गुरुवार को दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर के लिए मतदान हुए. इस दौरान कुल 265 कुल वोट डाले गए , जिसमें से AAP के प्रत्याशी महेश खींची को 133 वोट मिले. वहीं, BJP के प्रत्याशी किशन लाल को 130 वोट मिले.
इसमें से 2 वोट अमान्य करार दिए गए. इसके अलावा कांग्रेस के 7 पार्षदों ने वोटिंग का बहिष्कार किया. इस दौरान राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल भी गैर हाजिर दिखी.
बता दें कि महेश खींची दिल्ली के करोल बाग के वार्ड देवनगर वार्ड-84 से पार्षद चुने गए हैं. इसके अलावा AAP पार्टी में उन्हें वार्ड अध्यक्ष पद की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है. दिल्ली के अलावा महेश खींची ने कई राज्यों में AAP के प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार भी किया है.
यह भी पढ़ें: Manipur Violence: मणिपुर में बिगड़े हालात, इन इलाकों में AFSPA लागू; जानें कैसे हैं हालात
शैली ओबेरॉय की लेंगे जगह
इससे पहले शैली ओबेरॉय दिल्ली नगर निगम की मेयर चुनी गई थी. शैली ओबेरॉय का कार्यकाल खत्म होने के बाद भी उन्हें एक्सटेंशन दिया गया था. दरअसल, यह चुनाव अप्रैल में ही होने वाले थे.
इस दौरान BJP और AAP दोनों ने ही अपने-अपने प्रत्याशियों का एलान भी कर दिया था. बाद में पीठासीन अधिकारी तय करने वाली फाइल को दिल्ली के LG यानी उपराज्यपाल ने यह कर लौटा दी थी कि इस पर मुख्यमंत्री के रिकमेंडेशन नहीं है.
बता दें कि अरविंद केजरीवाल उस समय दिल्ली के मुख्यमंत्री पद पर थे और उन्हें ED ने कथित दिल्ली शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया था. ऐसे में शैली ओबेरॉय को एक्सटेंशन दिया गया था.
यह भी पढ़ें: प्रदर्शन कर रहे छात्रों की हुई जीत, UPPSC ने मानी सभी मांगें; RO-ARO की परीक्षा भी स्थगित
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram