Delhi Pollution Report : केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक दिखाता है और मंगलवार को AQI 488 के उच्च स्तर पर पहुंच गया.
19 November, 2024
Delhi Pollution Report : दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा और धुंध की वजह से हवा जहरीली हो गई है. अब तो दिल्ली में लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार को लगातार तीसरे दिन भी दिल्ली प्रदूषण की चपेट में रही. इसके अलावा रियल टाइम का डेटा देने वाले केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के समीर एप के अनुसार, वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 488 के उच्च स्तर पर पहुंचकर गंभीर श्रेणी में बना हुआ है. दिल्ली के 32 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 31 ने AQI का स्तर 480 से ज्यादा दर्ज किया गया.
500 के पार नहीं दिखा पाएगा प्रदूषण
CPCB सिर्फ 500 तक ही वायु गुणवत्ता सूचकांक दिखा सकता है अगर प्रदूषण इससे ज्यादा पार जाता है तो उसकी सटीकता को मापना काफी मुश्किल होता है. दिल्ली के आनंद विहार इलाके में AQI 496 होने के बाद लोगों को हेल्थ को लेकर कई तरह की शिकायत की है. इसमें आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत और लगातार खांसी आना शामिल है. वहीं, दूसरी जगहों से दिल्ली में घूमने आए सैलानियों ने कहा कि लगातार बढ़ते AQI ने मजा किरकिरा कर दिया है.
6 साल में पहली बार हुई इतनी खराब स्थिति
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, प्रत्येक शाम को चार बजे दर्ज किया जाने वाला शहर का 24 घंटे का एक्यूआई सोमवार को 494 रहा. यह पिछले 6 साल में सबसे ज्यादा खराब है क्योंकि रविवार को AQI 441 दर्ज किया गया था. दिल्ली की वायु गुणवत्ता पहली बार ज्यादा गंभीर श्रेणी में पहुंच गई थी. इसके बाद सोमवार को ग्रैप-4 चरण के तहत कड़े प्रदूषण नियंत्रण उपायों को लागू करना पड़ा. दिल्ली में ग्रैप-4 लागू होने के बाद जरूरी सामानों को ले जाने वाले या क्लीन फ्यूल का इस्तेमाल करने वाले ट्रकों को छोड़कर कोई दूसरा ट्रक दिल्ली में एंट्री नहीं तक सकता है. इसके अलावा निर्माण और तोड़-फोड़ गतिविधियों पर प्रतिबंध और स्कूलों को बंद करना शामिल है.
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद के इस मंदिर में मुस्लिम जोड़े ने की शादी, पुलिस भी हैरान; जानें कैसे खुला राज?