Mahila Samman Yojna : राजधानी में महिला सम्मान योजना की चर्चा तेज हो गई है और विपक्ष ने BJP पर हमलावर है कि अभी तक महिलाओं के खाते में 2500 रुपये नहीं आए हैं.
Mahila Samman Yojna : दिल्ली में बहुमत से सरकार बनाने के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने वादों को पूरा करने की शुरुआत कर दी है और उन्होंने सबसे पहला काम केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना को लागू करने के लिए फाइल पर मुहर लगा दी है. इसके अलावा महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये की आर्थिक मदद को लेकर चर्चा की गई. इसी बीच अब लोगों को मन में यह शंका पैदा हो रही है कि क्या दिल्ली में हर एक महिला को 2500 रुपये प्रत्येक महीने ट्रांसफर किए जाएंगे.
प्रस्ताव पेश करने के बाद पंजीकरण शुरू
भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव से पहले अपने संकल्प पत्र में प्रत्येक महिला को हर महीने 2500 रुपये देने का वादा किया था. इसके लिए पार्टी ने कुछ पात्रता भी तय की थी और इसमें मुख्य रूप से आर्थिक स्थिति का मूल्यांकन करने के बाद इसका प्रस्ताव तैयार करने को कहा था. साथ ही इन सब प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद चर्चा के लिए दिल्ली कैबिनेट में लाया जाएगा. मामला यह है कि सरकार को अभी एक प्रस्ताव बनाना है और उसके बाद रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. वहीं, BJP की तरफ से 8 मार्च को पहली किस्त देने का वादा किया गया है जिसमें सिर्फ अब 15 दिन बचे हैं.
क्या सभी महिलाओं को मिलेगा पैसा ?
बताया जा रहा है कि महिला सम्मान योजना के तहत दी जाने वाली राशि सभी महिलाओं को नहीं मिलेगी और यह BJP ने संकल्प पत्र में स्पष्ट कर दी थी. उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया था कि हम महिला समृद्धि योजना के तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को मासिक 2500 रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. फिलहाल यह देखना दिलचस्प होगा कि दिल्ली सरकार योजना के लिए गरीबी की परिभाषा कैसे डिसाइड करती है. साथ ही परिवार की आय के अलावा दो अन्य शर्त भी लगाई जाएंगी और इनकम देने वाली महिलाओं को भी इस योजना से बाहर रखा जाता है. इसके अलावा वेतनभोगी और पेंशनधारी महिलाओं को भी 2500 रुपये नहीं दी जाएगी.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में पटवारी की बंपर भर्ती, आवेदन 22 फरवरी से शुरू, भरे जाएंगे 2020 पद, इस तिथि तक करें APPLY