उत्तर रेलवे ने होली त्यौहार पर स्टेशनों और ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए खास इंतजाम किए हैं. नई दिल्ली से कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं.
NEW DELHI: उत्तर रेलवे ने होली त्यौहार पर स्टेशनों और ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए खास इंतजाम किए हैं. नई दिल्ली से कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जिससे यूपी, बिहार, झारखंड, बंगाल आदि राज्यों को जाने वाले यात्रियों को कोई दिक्कत न हो. इसी क्रम में उत्तर रेलवे ने होली पर्व के मद्देनज़र 11 मार्च को दिल्ली क्षेत्र से 20 विशेष ट्रेनें चलाईं. जबकि 12 मार्च को दिल्ली क्षेत्र से उत्तर रेलवे 25 से ज्यादा होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करेगा.
सरकुलेटिंग एरिया से लेकर प्लेटफार्म तक RPF और GRP जवानों की तैनाती
मालूम हो कि देश के पूर्वी हिस्से के लिए होली के त्यौहार पर पहली बार पूर्व-निर्धारित सामान्य अनारक्षित विशेष ट्रेनें चलाई गईं. इन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन पूरे दिन किया जा रहा है. यात्रियों की सुविधा के लिए सरकुलेटिंग एरिया से लेकर प्लेटफार्म तक RPF और GRP जवानों की तैनाती की गई है, जिससे भगदड़ की स्थिति न पैदा हो. यात्रियों को सूचना प्रसारित करके भीड़ को व्यवस्थित करने का भी प्रयास किया जा रहा है. आनंद विहार टर्मिनल – मुजफ्फरपुर, दिल्ली – पटना, नई दिल्ली – डिब्रूगढ़, नई दिल्ली – बरौनी आदि जैसे प्रमुख स्थलों की यात्रा की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई गईं.
होली पर लोगों को सुरक्षित और आरामदेह यात्रा सुलभ कराने के लिए उत्तर रेलवे प्रशासन ने स्टेशनों पर होल्डिंग क्षेत्र स्थापित किए हैं. जहां यात्री अपनी ट्रेनों की प्रतीक्षा करते हैं. इसके अलावा व्यवस्था बनाए रखने और भीड़भाड़ को रोकने के लिए कड़े कतार प्रबंधन प्रोटोकॉल लागू किए गए हैं. यात्रियों की सहायता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त वाणिज्यिक कर्मचारी और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवान तैनात किए गए हैं. 12 मार्च को दिल्ली क्षेत्र से उत्तर रेलवे 25 से ज्यादा होली स्पेशल गाड़ियों का परिचालन करेगा.
ये भी पढ़ेंः CM योगी का होली पर तोहफाः खाते में पहुंचे रुपए तो खिल उठे लाखों उज्ज्वला लाभार्थियों के चेहरे, गैस की चिंता खत्म
- दिल्ली से कमलेश कुमार सिंह की रिपोर्ट