Home RegionalHaryana 24 साल में BJP का ’48’ कनेक्शन ? कांग्रेस कैसे ‘हेड’ से बन गई ‘टेल’ पढ़िये इनसाइड स्टोरी

24 साल में BJP का ’48’ कनेक्शन ? कांग्रेस कैसे ‘हेड’ से बन गई ‘टेल’ पढ़िये इनसाइड स्टोरी

by JP Yadav
0 comment
How Congress turned from head to tail in Haryana read the inside story

Haryana Assembly Elections 2024: 24 साल में BJP 48 सीटों पर पहुंच गई तो कांग्रेस लगातार सत्ता से बेदखल रही. वहीं, 2005 और 2009 में कांग्रेस लगातार दो बार सत्ता में रही, लेकिन अब एक दशक से सत्ता से दूर है.

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 (Haryana Assembly Elections 2024) के नतीजे आ चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने 48 सीटों पर जीत हासिल की है, वहीं कांग्रेस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की है. वर्ष 2000 में BJP से केवल 6 विधायकों ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद वर्ष 2005 में केवल 2 ही विधायक जीत सकें. इसके बाद वर्ष 2009 में 4 विधायक जीत सके.

2024 विधानसभा की बात करें तो BJP अब हरियाणा में 48 सीटों पर पहुंच गई है. इसके साथ ही BJP ने लगातार 3 बार जीत हासिल करके हैट्रिक हासिल की है. सही मायनों में BJP का यह प्रदर्शन 2014 की सफलता से भी आगे निकल गया है, जब पार्टी पहली बार BJP अपने दम पर सत्ता में आई थी. वहीं, कांग्रेस की बात करें तो पिछले 10 साल के दौरान वोट प्रतिशत तो कांग्रेस का ठीक रहा, लेकिन वह सत्ता में नहीं आ पा रही है. कभी सत्ता की धुरी रही कांग्रेस के लिए यह किसी झटके से कम नहीं है.

BJP ने किया अब तक का बेहतर प्रदर्शन

BJP ने हरियाणा में 48 सीटों के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. यह 2014 की तुलना में एक अधिक है, वहीं कांग्रेस ने 37 सीटें और इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) ने दो सीटें जीतीं हैं, जबकि 3 निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जीत हासिल करने में कामयाबी पाई. बता दें कि BJP ने इस बार हरियाणा की 90 में से 89 सीटों पर चुनाव लड़ा था. सिरसा सीट पर चुनाव नहीं लड़ा, जहां से उसके सहयोगी गोपाल कांडा मौजूदा विधायक थे. यह अलग बात है कि गोपाल कांडा अपनी सीट हार गए.

2014 में लड़ा था सभी 90 सीटों पर चुनाव

कामयाबी की बात करें तो 2014 से पहले BJP को मुख्य रूप से INLD और फिर बंसीलाल के नेतृत्व वाली हरियाणा विकास पार्टी (अब कांग्रेस में विलय हो चुकी है) जैसी पार्टियों के आगे दूसरे नंबर पर रही थी. इसने वर्ष 2014 में पहली बार अपने दम पर सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ा था.

लोकसभा चुनाव में भी अच्छा प्रदर्शन

इसके बाद 2019 में BJP ने 40 सीटें जीतीं और जननायक जनता पार्टी (JJP) और कुछ निर्दलीय उम्मीदवारों के समर्थन से हरियाणा में सरकार बनाई. इससे पहले 2014 में BJP लोकसभा चुनावों में अपने प्रदर्शन से उत्साहित थी, जिसमें उसने जिन 8 सीटों पर चुनाव लड़ा था, उनमें से 7 पर जीत हासिल की थी.

यह भी पढ़ें: समाजवादी पार्टी ने UP विधानसभा उपचुनाव के लिए उतारे उम्मीदवार, यहां देखें पूरी लिस्ट

1996 में मिलीं थी 11 सीटें

वर्ष 2014 में 47 और इस साल 48 सीटें जीतने से पहले वर्ष 1966 में अलग राज्य बने हरियाणा में BJP का अब तक का सबसे अच्छा चुनावी प्रदर्शन 1987 में 20 में से 16 सीटें जीतना था. उस साल देवीलाल के नेतृत्व वाली INLD सत्ता में आई थी.
वहीं, 1991 में BJP फिर से पिछड़ गई और सिर्फ दो सीटें जीत पाई. इसके बाद 1996 में उसे 11 सीटें मिलीं.

PM की नीतियों पर लगी मुहर

गौरतलब है कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को एक ही चरण में मतदान हुआ और नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए गए. BJP की जीत के लिए मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी ने मंगलवार को कहा कि लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार की नीतियों पर मुहर लगाई है.

यह भी पढ़ें: RBI Repo Rate EMI: क्या घर-कार लोन की बढ़ेगी EMI ? जानने के लिए पढ़िये RBI का ताजा एलान

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00