Madhuri Patle Adopts Village In Maharashtra: मिसेज यूनिवर्स इंडिया 2023 माधुरी पाटले ने महाराष्ट्र के एक गांव को गोद लिया है. दरअसल, उन्हें फिलीपींस में आयोजित ‘शी इज इंडिया’ कॉन्सर्ट में मिसेज यूनिवर्स एम्पावर्ड 2023 के खिताब से सम्मानित किया गया था.
20 April, 2024
Mrs Universe India 2023: मिसेज यूनिवर्स एम्पावर्ड इंडिया 2023 प्रतियोगिता जीतने वाली माधुरी पटले (Madhuri Patle) ने घोषणा की है, जिसमें उन्होंने बीते मंगलवार को अपने 35वें जन्मदिन के अवसर पर महाराष्ट्र के भंडारा जिले के एक गांव को गोद लिया था. इसके साथ ही उन्होंने चारों ओर से मिल रही बधाइयों के लिए आभार भी व्यक्त किया. दरअसल, मिसेज यूनिवर्स इंडिया 2023 (Mrs Universe India) माधुरी पाटले ने अपने जन्मदिन पर अपने पिता के गांव को गोद लेने का निर्णय लिया, जिसके साथ गांव को गोद लेने का उनका मकसद साफ था. वह गांव के हजारों बच्चों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालने और उन्हें भविष्य के लिए बेहतर अवसर प्रदान करना चाहती हैं.
कौन हैं माधुरी पाटले ?
Madhuri Patle : एक महिला जिसकी कहानी सीमाओं से परे है. दरअसल, माधुरी पाटले को फिलीपींस में आयोजित ‘शी इज इंडिया’ कॉन्सर्ट में मिसेज यूनिवर्स एम्पावर्ड (Mrs Universe India) 2023 के खिताब से सम्मानित किया गया था. वहीं से यह महिला चर्चा का विषय बन गई. शिक्षा के प्रति माधुरी की प्यास उन्हें अपने शहर के देहाती आकर्षण से मुंबई की हलचल भरी सड़कों तक ले गई, जहां उन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल ली. इसके साथ ही उन्होंने बैंगलोर से सिस्को सर्टिफाइड इंटरनेटवर्क एक्सपर्ट (CCIE) और हेरियट-वाट यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री के साथ अपने कौशल को और निखारा. ब्रिचा इवेंट्स और द टेकी सॉल्यूशंस जैसी सफल कंपनियों के गौरवान्वित प्रमोटर के रूप में उनका करियर पथ उन्हें पुणे से दुबई और लंदन तक दुनिया भर में ले गया और वह अपने परिवार की उम्मीदों पर खरी उतरती. एक छोटे शहर से आने वाली और एक किसान परिवार में जन्मी, माधुरी की यात्रा उल्लेखनीय से कम नहीं है.
माधुरी पाटले ने जाहिर की खुशी
मिसेज यूनिवर्स एम्पावर्ड इंडिया (Mrs Universe India) 2023 ने गांव को गोद लेने के बाद खुशी भी जाहिर की है, जिसने उन्होंने कहा कि मैं अपने बेटे और पति के साथ इन गुणवत्तापूर्ण क्षणों को संजोना चाहती हूं. एक भव्य पार्टी के बजाय अधिक अंतरंग उत्सव का विकल्प चुन रही हूं. इसके बजाय मैंने अपने पिता के गांव ‘हरदोली’ को गोद लेकर एक सार्थक यात्रा शुरू करना चाहती हूं.
यहां भी पढ़ें – Upcoming Franchises: 2 सालों में रिलीज होंगी ये 4 धमाकेदार फ्रेंचाइजी फिल्में, देखें लिस्ट