Home RegionalMaharashtra राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने ठाणे यौन उत्पीड़न पर महाराष्ट्र अधिकारियों से मांगा जवाब, स्कूल में हुई थी बच्चियों के साथ घटना

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने ठाणे यौन उत्पीड़न पर महाराष्ट्र अधिकारियों से मांगा जवाब, स्कूल में हुई थी बच्चियों के साथ घटना

by Sachin Kumar
0 comment
National Human Rights Commission seeks answers from Maharashtra authorities on Thane sexual harassment, incident happened with girls in school

Maharashtra News : ठाणे जिले के एक स्कूल में कर्मचारी ने चार साल की दो बच्चियों का यौन शोषण किया और पुलिस ने भी रिपोर्ट लिखने में देरी की. इसके बाद स्थानीय लोगों ने स्कूल पर धावा बोल दिया.

20 August, 2024

Maharashtra News : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक स्कूल की चार साल की दो बच्चियों के साथ शौचालय में कथित यौन उत्पीड़न मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट जमा करने के निर्देश दिए हैं. मामला यह है कि थाने में देरी से FIR दर्ज करने पर NHRC ने नाराजगी जताई और स्वत: संज्ञान ले लिया. बता दें कि घटना के बाद हजारों प्रदर्शनकारियों ने ठाणे के बदलापुर स्टेशन पर रेलवे ट्रैक को अवरुद्ध कर दिया और स्थानीय स्कूल के भवन पर हमला बोल दिया जहां पर यह घटना घटी थी.

सफाई कर्मचारी ने किया यौन शोषण!

आरोपी कर्मचारी को जिन लड़कियों के शौचालयों को साफ करने के लिए रखा गया था उस पर आरोप है कि 12-13 अगस्त, 2024 को उसने दो लड़कियों को प्रताड़ित किया. माता-पिता थाने में शिकायत दर्ज करने के लिए गए 12 घंटे बीते जाने के बाद FIR लिखी गई. साथ ही उस समय मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया. अब NHRC ने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी करके दो हफ्ते के भीतर इसके पीछे के करणों की वजह जानने के लिए रिपोर्ट जमा करने के निर्देश दिए हैं.

स्कूल में महिला कर्मचारी को क्यों नहीं रखा?

पीड़िताओं के माता-पिता ने इस बात पर चिंता जाहिर की है कि लड़कियों के स्कूल में सफाईकर्मी महिलाओं को क्यों नहीं रखा गया, जबकि यह एक नियम यह भी है कि छोटी बच्चियों के स्कूल में महिला टीचर और कर्मचारी होने चाहिए. अब आयोग ने इस पहलु की गहन जांच करने के बाद एफआईआर की स्थिति और दोनों पीड़ितों के स्वास्थ्य और कुशलता के बारे में विवरण मांगा है. इसके अलावा NHRC ने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए क्या उपाय उठाए जा रहे हैं इसको लेकर भी जानकारी मांगी है.

यह भी पढ़ें- Rajya Sabha By Election 2024 : 8 राज्यों की 9 राज्यसभा सीटों के लिए BJP ने जारी की लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट?

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00