Maharashtra News : देश में महिला उत्पीड़न के मामलों में बढ़ोतरी को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि यह अक्ष्मय पाप है. इसलिए इन अपराधों को रोकने के लिए भारतीय न्याय संहिता में ऑनलाइन FIR दर्ज करने का भी प्रावधान किया गया है.
26 August, 2024
Maharashtra News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) रविवार को जलगांव में ‘माझी लड़की बहिन योजना’ के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों के लिए ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने की व्यवस्था बनाई है. साथ ही हमने से तुरंत लागू करने का फैसला किया है. वहीं, कानून के प्रावधान को लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) ने कहा कि महिला उत्पीड़न के मामले में ‘ई-एफआईआर’ पर चर्चा की गई. डिप्टी सीएम का मानना है कि ऐसी अपराधों पर नकेल कसने की सख्त जरूरत है.
BNS में महिला और बच्चों के लिए पूरा चैप्टर समर्पित
अजित पवार की यह टिप्पणी कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में 31 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या, मुंबई के एक स्कूल में दो 4 वर्षीय 2 लड़कियों के साथ हुई यौन शोषण घटना के खिलाफ आई है. ऑनलाइन कंप्लेंट को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय न्याय संहिता में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हो रहे अपराधों के लिए पूरा एक चैप्टर समर्पित है. उन्होंने कहा कि अगर कोई महिला FIR करने के लिए पुलिस स्टेशन नहीं जाती है तो वह ई-FIR दर्ज कर सकती है.
फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाने की जरूरत
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ऐसे कई मामले (बालिग-नाबालिग दुष्कर्म) सामने आ रहे हैं, जिन्हें हमें रोकने की जरूरत हैं. उन्होंने बताया कि ऐसे अपराधों को रोकने के लिए हमने कई दृष्टिकोण से चर्चा की. वहीं, अजित पवार ने मीटिंग में दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही अपराधियों को मौत की सजा मिले इसके लिए फास्ट-ट्रैक कोर्ट में केस चलाने की जरूरत है. इसके अलावा अजित पवार ने उन आरोपों को खारिज कर दिया, जिसमें पोर्श कार दुर्घटना मामले में विपक्ष ने आरोप लगाए थे कि सरकार अपने करीबी लोगों को बचाने की कोशिश कर रही है.
यह भी पढ़ें- National Conference और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे को लेकर चर्चा जारी, बुलाई अहम बैठक