Sanjay Raut FIR News: मध्य प्रदेश पुलिस ने राज्य सरकार की प्रमुख लाडली बहना योजना के खिलाफ कथित रूप से भ्रामक टिप्पणी करने के लिए बुधवार (9 अक्टूबर) को शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राउत के खिलाफ FIR दर्ज की है.
10 October, 2024
Sanjay Raut FIR News: महाराष्ट्र में शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत के खिलाफ मध्य प्रदेश में FIR दर्ज की गई है. राजधानी भोपाल की क्राइम ब्रांच पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है, जिसमें संजय राउत ने कहा था कि मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना बंद हो गई है. इसी मामले को लेकर राजनीति तेज हो गई है. साथ ही भोपाल में BJP महिला मोर्चा की नेता सुषमा चौहान ने क्राइम ब्रांच के NCP मुख्तार कुरैशी से शिकायत की थी. गौरतलब है कि महाराष्ट्र में भी BJP-शिवसेना (शिंदे गुट) सरकार लाड़ली बहनों को हर महीने 1500 रुपए दे रही है.
योजना के लिए दी गलत जानकारी
PTI वीडियो से पुलिस उपायुक्त अखिल पटेल ने कहा कि BJP के जो गणमान्य नागरिक, जो कुछ महिला मोर्चे के लोगों द्वारा शिकायत की गई थी, हम लोगों ने शिकायत को संज्ञान में लेते हुए मामले को पंजीकृत किया है, जो धारा 353-दो के तहत भारतीय न्याय संहिता के तहत किया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव की ओर से ये आरोप लगाए जाने के कुछ ही घंटों बाद राउत के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई कि उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना के नेता आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हार के डर से मतदाताओं को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.
क्या थी बयानबाजी?
महाराष्ट्र में महिलाओं को आर्थिक सहायता देने के लिए शुरू की गई इसी तरह की योजना का जिक्र करते हुए संजय राउत ने दावा किया था कि मध्य प्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना बंद कर दी गई है क्योंकि वो केवल राजनीति कर रहे हैं. इसके बाद संजय राउत पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 353 (2) (झूठी जानकारी वाले बयान प्रसारित करना) और 356 (2) (मानहानि) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
क्या है लाडली बहना योजना?
28 जनवरी 2024 को पूरे मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Scheme) शुरू की गई थी, जिसमें महिलाओं के खाते में हर महीने 1000 रूपए डालने की बात कही गई. इसके बाद इस राशि को बढ़ाकर 1250 कर दिया गया है. दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार लाडली बहना योजना के तहत महिला लाभार्थियों को हर महीने 1,250 रुपये देती है.
यह भी पढ़ें :