Home Latest UP Male Tailors Rules: महिलाओें का माप नहीं ले सकता पुरुष टेलर, जिम-योगा सेंटर के लिए भी होंगे नियम

UP Male Tailors Rules: महिलाओें का माप नहीं ले सकता पुरुष टेलर, जिम-योगा सेंटर के लिए भी होंगे नियम

by JP Yadav
0 comment
UP Male Tailors Rules: महिलाओें का माप नहीं ले सकता पुरुष टेलर, जिम-योगा सेंटर के लिए भी होंगे नियम

UP Male Tailors Rules: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए नए दिशा-निर्देश प्रस्तावित किए हैं. इसमें कई अहम प्रस्ताव रखे गए हैं.

UP Male Tailors Rules: उत्तर प्रदेश में सत्तासीन योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Govt) ने बड़ा और अहम प्रस्ताव पेश किया है. इसके बाद महिलाओं की सुरक्षा को लेकर क्रांतिकारी बदलाव प्रदेश में नजर आएगा. दरअसल, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग (Uttar Pradesh State Women Commission) ने सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं-युवतियों की सुरक्षा के लिए नए दिशा-निर्देश प्रस्तावित किए हैं. इसके तहत अब महिला आयोग पुरुष दर्जियों को महिलाओं का माप लेने से रोकने पर भी विचार कर रहा है. यह प्रस्ताव लागू हो गया तो आने वाले समय में पुरुष टेलर महिलाओें की माप नहीं ले सकेंगे. दरअसल, यूपी पैनल ने प्रस्ताव दिया है कि कोई भी पुरुष दर्जी महिलाओं का माप नहीं ले सकता. मिली जानकारी के मुताबिक, महिला आयोग के इन सुझावों पर 28 अक्टूबर को लखनऊ में हुई बैठक में चर्चा हुई. महिला आयोग के सदस्यों ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर मंथन किया. इसमें कई प्रस्ताव रखे गए, जो महिलाओं की सुरक्षा के लिए हैं. इनमें एक पुरुष टेलर का प्रस्ताव है.

UP Male Tailors Rules: जिम और योगा सेंटर में होना चाहिए महिला ट्रेनर

यूपी में आयोग के पैनल ने प्रस्ताव दिया है कि कोई भी पुरुष दर्जी महिलाओं का माप नहीं ले सकता. इसे बड़ा और प्रस्ताव बताया जा रहा है. इसके अलावा महिला आयोग ने महिलाओं-युवतियों की सुरक्षा को देखते हुए कहा कि जिम और योगा सेंटर में महिला ट्रेनर होना चाहिए. इसका मकसद महिलाओं को सहज महसूस कराना है. इसके साथ ही जिम और योगा सेंटर में डीवीआर सहित सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य किए जाएं. इसके अलावा, स्कूल की बस में महिला सुरक्षाकर्मी अथवा महिला टीचर होना चाहिए. बता दें कि सोशल मीडिया पर अक्सर इस तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसमें पुरुष जिम और योगा सेंटर में महिलाओं से एक्सरसाइज कराता नजर आता है और महिला असहज नजर आती है.

यह भी पढ़ें: रिपब्लिकन पार्टी के जीतने पर भारतीय-अमेरिकियों में दिखा उत्साह, कहा- ट्रंप अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे

UP Male Tailors Rules: कोचिंग सेंटर में सीसीटीवी निगरानी

महिला आयोग प्रस्ताव में कहा गया है कि बुटीक केंद्रों को महिलाओं के माप लेने के लिए महिला दर्जी को नियुक्त करना होगा, क्योंकि पुरुष टेलर से महिलाएं असहज महसूस करती हैं. य़ह भी प्रस्ताव है कि बुटीक सेंटर में सक्रिय सीसीटीवी निगरानी में ही माप लिया जाए. महिला आयोग के प्रस्ताव में इसकी भी सिफारिश की गई है कि कोचिंग केंद्रों में सीसीटीवी निगरानी और उचित शौचालय की सुविधा हो. इसके अलावा महिलाओं के लिए विशेष कपड़े और सामान बेचने वाले स्टोर को भी ग्राहकों की सहायता के लिए महिला कर्मचारियों को नियुक्त करना होगा. इसका मकसद महिलाओं के अनुरूप माहौल तैयार करना है.

यह भी पढ़ें: 3 सिक्योरिटी लेयर्स, हर वक्त एजेंट्स की तैनाती; ऐसी होगी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00