चंडीगढ़ पुलिस की महिला सिपाही की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए चंडीगढ़ पुलिस काफी हाथ-पैर मार रही थी. इस बीच चंडीगढ़ पुलिस ने शनिवार को हत्या का चौंकाने वाला खुलासा कर दिया.
Chandigarh: चंडीगढ़ पुलिस की महिला सिपाही की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस काफी हाथ-पैर मार रही थी. इस बीच चंडीगढ़ पुलिस ने शनिवार को हत्या का चौंकाने वाला खुलासा कर दिया.पुलिस ने बताया कि महिला सिपाही की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके फौजी पति ने ही की थी. आरोपी फौजी पति इतना शातिर निकला कि उसने अपनी सिपाही पत्नी सपना की हत्या कर उसकी लाश को रातभर कार में डालकर घूमता रहा .
इसके बाद 25 किलोमीटर दूर पंचकूला में ठिकाने लगाकर फरार हो गया. पुलिस ने हत्या के बाद तीन-चार दिनों तक सैकड़ों CCTV फुटेज खंगाले, इस दौरान उसके पति की कार कई जगहों पर संदिग्ध अवस्था में दिखी. जिससे पुलिस को शक हुआ और फौजी पति को गिरफ्तार कर लिया. एमडीसी थाना पुलिस ने मृतका सपना के फौजी पति परविंदर को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पति ने पुलिस को पूछताछ में कई चौंकाने वाली जानकारी दी है.
आरोपी पति ने बताया कि चंडीगढ़ से सटे मोहाली के नयागांव स्थित शिवालिक विहार में घर पर ही पत्नी सपना की हत्या 10 मार्च को की थी. हत्या के बाद सपना की लाश को कार में डालकर पंचकूला लेकर गया. अगले दिन 11 मार्च की सुबह करीब पौने 6 बजे कार में पत्नी की लाश को पंचकूला में ठिकाने लगाकर पूरी प्लानिंग के तहत घर लौट आया. लौटते समय परविंदर पैदल था, जबकि वह कार लेकर गया था.
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि 10 मार्च की रात सपना और उसने एक साथ डिनर किया था. इसके बाद सपना की हत्या कर दी. मनसा देवी थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि उसने आखिर सपना की हत्या क्यों और कैसे की. हत्या के कारणों का भी अभी खुलासा नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली पुलिस की बड़ी सफलताः शरजील इमाम के सह आरोपी को दबोचा, अदालत ने घोषित किया था भगोड़ा