उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में भीषण हादसा हो गया. शुक्रवार की शाम होली खेलकर लौट रहे दो बाइकों को कार ने भीषण टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार चार लोगों की मौत हो गई.
Ayodhya: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में भीषण हादसा हो गया. शुक्रवार की शाम होली खेलकर लौट रहे दो बाइकों को कार ने भीषण टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार चार लोगों की मौत हो गई. हादसा हैदरगंज थाना क्षेत्र के पाराराम गांव के पास हुआ. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. टक्कर के बाद कार चालक ने भागने की कोशिश की और दोनों बाइकों को करीब सौ मीटर तक घसीटते हुए ले गई, जिससे बाइकों में आग लग गई. घटना को देखकर लोग आक्रोशित हो गए और कार में आग लगा दी.
बीकापुर क्षेत्राधिकारी पीयूष पाल ने बताया कि कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. चारों युवक होली पर रंग खेलकर आ रहे थे. मृतक बाइक सवार युवक हैदरगंज थाना क्षेत्र के निवासी थे. बताया जाता है कि हैदरगंज की तरफ से कार चौरे बाजार की तरफ जा रही थी. इसी दौरान कार चालक ने एक साइकिल में टक्कर मार दी. टक्कर लगने से साइकिल चालक पाराराम निवासी अंकित (20) घायल हो गया.
टक्कर के बाद दोनों बाइकों में लगी आग
वहां पर मौजूद लोगों ने बाइक से दुर्घटना करके भाग रही कार का पीछा किया. इस दौरान कार चालक ने घबराहट में दो बाइकों में टक्कर मार दी,जिसके चलते दोनों बाइकों में आग लग गई और बाइक धू-धू करके जलने लगी. हादसे में दोनों बाइक पर सवार चारों युवकों की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कार को आग के हवाले कर दिया. लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया.
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह, सीओ पियूष पाल, नायब तहसीलदार रामखेलावन के अलावा बीकापुर कोतवाली, तारुन और थाना हैदरगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. हादसे में राम केवल (50), इंद्रजीत (32), राम सजीवन (42) निवासी पाराराम, थाना हैदरगंज (अयोध्या) और जेठू निवासी नया पुरवा, सुल्तानपुर की मौत हो गई. आरोपी कार चालक भास्कर उपाध्याय निवासी बैसुपाली थाना हैदरगंज (अयोध्या) को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ेंः चंडीगढ़ पुलिस की महिला सिपाही का कत्लः फौजी पति गिरफ्तार, रातभर कार में लाश लेकर घूमता रहा आरोपी