उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के लालगंज क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर दो मोटरसाइकिलों के बीच आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई.
Mirzapur: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के लालगंज क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर दो मोटरसाइकिलों के बीच आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.हादसे में एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. हादसे के बाद सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो गई. मृतकों के घरों में होली की खुशियां मातम में बदल गई.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइकों को हटवाकर रास्ता खाली कराया, तब आवागमन चालू हो सका.अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि हादसे में रामजी (21), लालजी (25) और राजकुमार (28) की मौत हो गई. एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद तीनों मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया.पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेंः MUMBAI: दुर्घटनाग्रस्त होने से बची मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस, क्रासिंग तोड़ते अनाज लदा ट्रक सीधे इंजन से टकराया