झांसी जिले के उल्दन थानाक्षेत्र के बंगरा इलाके में करंट की चपेट में आने से तीन की मौत हो गई.मृतकों में मां और दो बेटे हैं. हादसा सोमवार को तब हुआ ,जब मां अपने दो बेटों को साथ गेहूं की फसल की सिंचाई कर रही थी.
Jhansi: झांसी जिले के उल्दन थानाक्षेत्र के बंगरा इलाके में करंट की चपेट में आने से तीन की मौत हो गई.मृतकों में मां और दो बेटे हैं. हादसा सोमवार को तब हुआ ,जब मां अपने दो बेटों को साथ गेहूं की फसल की सिंचाई कर रही थी.एक बेटा लोक निर्माण विभाग में कर्मचारी था.सूचना पर पहुंची पुलिस ने बिजली आपूर्ति बंद कराकर शवों को खेत से बाहर निकलवाया.
खेत में टूटकर गिरा था नलकूप का तार
हादसे की सूचना मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई.गांव में चूल्हे तक नहीं जले. खेत में करंट कैसे आया, पुलिस इसकी जांच कर रही है. बताया जाता है कि बंगरा के बड़ी माता मंदिर के पास रहने वाली हरकुंवर (69) सोमवार सुबह करीब छह बजे बड़े बेटे काशीराम (45) के साथ खेत में सिंचाई करने गई थी. इसी दौरान खेत में नलकूप का तार टूटकर गिर पड़ा, जिससे पूरे खेत में करंट फैल गया. मां-बेटे उसी करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए.
दोपहर करीब 12 बजे छोटा बेटा नरेंद्र (34) भी खेत में पहुंचा. मां एवं बड़े भाई की हालत देख वह भी खेत की ओर दौड़ा. खेत में पहुंचते ही वह भी करंट की चपेट में आने से झुलस गया. कुछ देर बाद काशीराम की पत्नी रामा देवी खेत में पहुंची. झुलसी अवस्था में तीनों को देख वह चीख उठी. खेत में जाने की कोशिश करने पर उसे भी करंट का झटका लगा.
शोर-शराबा सुनकर ग्रामीण जुट गए. हादसे की सूचना पर उल्दन थाना प्रभारी दिनेश कुरील, चौकी प्रभारी दिलीप पांडेय भी पहुंच गए.पुलिस ने बिजली आपूर्ति रोकवाई और तार हटाकर तीनों को बाहर निकाला. तीनों को सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ेंः जखौरा स्टेशन पर मालगाड़ी से कटकर ट्रेन मैनेजर की मौत, हैंडब्रेक लगाते समय दूसरी मालगाड़ी ने मारी टक्कर