Nikah in Temple: दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक मंदिर परिसर में बनी धर्मशाला में एक मुस्लिम जोड़े का निकाह कराया गया है.
Nikah in Temple: दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक मंदिर परिसर में बनी धर्मशाला में एक मुस्लिम जोड़े का निकाह कराया गया है. इसकी जानकारी जैसे ही हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को हुई, उन्होंने जमकर हंगामा किया. इस घटना ने पूरे उत्तर प्रदेश में विवाद खड़ा कर दिया है.
मंदिर की कमेटी ने रसीद भी काटी
हिंदू संगठन ने इसको लेकर जमकर हंगामा किया है. मिली जानाकरी के अनुसार शिव शक्ति धाम मंदिर में मुस्लिम समाज के एक जोड़े का निकाह कराया गया है. हैरानी की बात तो यह है कि मंदिर की कमेटी ने 4200 रुपये की रसीद भी काटी, जो कि शबनम नाम की महिला के नाम पर है. हिंदू युवा वाहिनी के नीरज शर्मा ने इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने कहा कि पैसे के लालच में मंदिर कमेटी ने धर्म का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
लोगों की भावना हुई आहत
पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. हिंदू युवा वाहिनी के नीरज शर्मा ने आरोप लगाया कि मनोज सक्सेना को मंदिर समिति की तरफ से दो लाख में ठेका दिया गया है. उसी ने एक मुस्लिम परिवार को निकाह के लिए मंदिर परिसर के बगल में एक कमरा दिया था. नीरज शर्मा ने कहा कि इससे लोगों की भावना आहत हुई है. पैसे की लालच में यह सब कुछ किया गया है. बता दें कि घटना का वीडियो भी सामने आ गया है. इसी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें : यूपी में उपचुनाव से पहले बुर्का को लेकर फिर गरमाई सियासत, SP ने चुनाव आयोग से की बड़ी मांग