सहारनपुर के वुड कार्विंग ( लकड़ी की नक्काशी) को दुनियाभर में पहचान मिल रही है.आज दुनिया में करीब एक हजार करोड़ की कीमत के वुड कार्विंग प्रोडक्ट का निर्यात हो रहा है.
Saharanpur/Lucknow: सहारनपुर के वुड कार्विंग ( लकड़ी की नक्काशी) को दुनियाभर में पहचान मिल रही है. आज दुनिया में करीब एक हजार करोड़ की कीमत के वुड कार्विंग प्रोडक्ट का निर्यात हो रहा है. सहारनपुर के वुड कार्विंग को वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडेक्ट (ODOP) की मान्यता दी गई है. जल्द ही सहारनपुर को दिल्ली और लखनऊ से जोड़ दिया जाएगा. जिससे सहारनपुर से दिल्ली का रास्ता मात्र पौने दो घंटे में पूरा किया जा सकेगा.
कई उद्यमियों को मिले ऋण के चेक, टूल्स और प्रमाणपत्र
यहां के ऊर्जावान उद्यमी, युवाओं और अन्नदाता किसानों से बहुत कुछ जानने और सीखने का अवसर प्राप्त होता है. ये बातें मुख्यमंत्री योगी ने सोमवार को सहारनपुर में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत 365 उद्यमियों को ऋण वितरण के दौरान कही. कार्यक्रम के दौरान योगी ने कई उद्यमियों को ऋण का चेक, ओडीओपी के तहत गुड कार्विंग प्रोडक्ट बनाने के टूल्स और प्रमाणपत्र प्रदान किए.
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोई सरकार इसलिए नहीं बनाई जाती है कि वह भाई-भतीजावाद करके लूट खसोट करे बल्कि इसलिए बनाई जाती है कि वह आपकी पहचान और उद्यमिता का सम्मान करने के साथ उसे आगे बढ़ाए.सरकार ने यूपी पुलिस के 60,244 आरक्षी पदों का झटके में रिजल्ट निकाल करके युवाओं के सपनों को उड़ान दी है. इस रिजल्ट में सहारनपुर के भी बहुत सारे युवाओं ने अपनी जगह बनाई है. उन्होंने कहा कि वर्ष 1947 से 2017 के बीच उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में केवल 10 हजार महिलाएं ही कार्य करतीं थीं जबकि हमने एक ही भर्ती में 12 हजार से अधिक बेटियों को भर्ती किया है.

हमारी सरकार में भाई भतीजावाद, जातिवाद व क्षेत्रवाद के आधार पर नौकरी नहीं
पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछली सरकार में भाई-भतीजावाद के अलावा कुछ नहीं होता था. पिछले साढ़े सात वर्षों में 7 लाख से अधिक नौजवानों को सरकारी नौकरी दी गयी है. इन भर्तियों में कोई भाई भतीजावाद, जातिवाद, क्षेत्र और भाषा का आरोप नहीं लगा सकता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के लिए लोकहित और राष्ट्रहित सर्वोपरि है.
प्रयागराज में महाकुम्भ में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. वर्ष 2017 से पहले प्रदेश में कोई उद्योग लगाना नहीं चाहता था. उस दौरान कस्बे के कस्बे खाली हो गए थे, प्रदेश से व्यापारी भाग रहा था. बेटियां स्कूल पढ़ने के लिए दूर के रिश्तेदारों और हॉस्टल में रहने के लिए मजबूर थी. वहीं इन 8 वर्षों में बेटी, व्यापारी, आम नागरिक सभी सुरक्षित हैं. सीएम ने कहा कि प्रदेश में नए उद्यमी तैयार किये जा रहे हैं.
कहा कि मेरठ में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का भी निर्माण किया जा रहा है, जिसे इसी सत्र में हम शुरू करने जा रहे हैं. इस अवसर पर मंत्री सुनील शर्मा,मंत्री राकेश सचान, मंत्री बृजेश सिंह, मंत्री जसवंत सैनी, महापौर डॉ. अजय कुमार सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम चौधरी, विधान परिषद सदस्य श्रीचंद्र शर्मा, विधायक राजीव गुंबर, कीरत सिंह, मुकेश चौधरी, देवेंद्र निम, भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह, महानगर अध्यक्ष शीतल विश्नोई आदि उपस्थित थे.
- लखनऊ से राजीव ओझा की रिपोर्ट