Sambhal Masjid Survey Violence: संभल में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प में चार लोगों की मौत के बाद सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है.
Sambhal Masjid Survey Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में मुगलकालीन जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर रविवार को हुई हिंसक झड़प के बाद तनाव जारी है.
पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प एक घायल व्यक्ति की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 4 पहुंच गई है. इस पर सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है.
AIMIM यानी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इसे हत्या करार दिया है. साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
संभल के सांसद ने घटना को बताया सुनियोजित
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को इस हिंसा पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि लोगों की गोली लगने से मौत हुई. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कि कहा कि हम इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं.
इसे हत्या बताते हुए उन्होंने कहा कि यह फायरिंग नहीं, बल्कि मर्डर है. इस मामले में जितने भी ऑफिसर्स इन्वॉल्व हैं, उनको सस्पेंड करना चाहिए और एक सिटिंग हाई कोर्ट के जज की देखरेख में उसकी इन्क्वायरी होनी चाहिए.
उन्होंने भी कहा कि कोर्ट की ओर से बगैर मस्जिद के जिम्मेदारों और कमेटी को सुने बिना एक्स पार्टी ऑर्डर पास कर दिया, जो गलत था. उन्होंने आरोप लगाया कि सर्वे करने वाले लोगों ने प्रोवोकेटिव स्लोगंस लगाए.
समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेन्द्र यादव ने भी इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. संभल के सांसद जियाउर रहमान बर्क ने भी इस घटना को सुनियोजित बताते हुए सरकार पर बड़ा हमला बोला.
उन्होंने आरोप लगाया कि घटना के दौरान जानबूझकर मुस्लिम समुदाय के सदस्यों को निशाना बनाया गया.
कांग्रेस के सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने भी राज्य की BJP सरकार पर गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि संभल की हिंसा राज्य सरकार की ओर से प्रायोजित थी और इसमें पुलिस भी शामिल थी.
यह भी पढ़ें: Manipur: मासूम के सिर में मारी गोली, महिलाओं से बर्बरता; पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुए बड़े खुलासे
अखिलेश यादव ने भी लगाए गंभीर आरोप
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने ही संभल में दंगा कराया. उन्होंने 4 लोगों की मौत का जिम्मेदार पुलिस को बताते हुए पुलिस और प्रशासन के लोगों को निलंबित करने की मांग रखी. साथ ही कहा कि जिम्मेदारों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाए.
वहीं, BJP यानी भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज ने विपक्ष पर करारा हमला बोला. उन्होंने इसे उपचुनाव में BJP की जीत से जोड़ते हुए पूर्व नियोजित करार दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि यह हिंसा उन लोगों की ओर से भड़काई गई है, जो देश में उनकी पार्टी के उदय से हैरान हैं. खासकर उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा उपचुनावों में BJP के प्रदर्शन के बाद.
BJP के प्रवक्ता नलिन कोहली ने भी इस हिंसा पर कड़ा एतराज जताते हुए कहा कि चुनाव के नतीजों के बाद से ही घमंडिया गठबंधन (विपक्षी गठबंधन) अशांति फैलाने की कोशिश कर रहा है.
इसके अलावा संभल हिंसा में उत्तर प्रदेश सरकार को दोषी ठहराने वाले विपक्ष के बयान को BJP सांसद अरुण गोविल ने नकार दिया और उन्होंने सवालिया अंदाज में पूछा कि प्रदर्शनकारियों ने नहीं, तो क्या सरकार ने पत्थर फेंके हैं?
यह भी पढ़ें: Sambhal: पुलिस ने नहीं चलाई गोली तो कैसे हुई 3 लोगों की मौत? कमिश्नर ने बताया किस तरह भड़की हिंसा
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram