Ayodhya Deepotsav 2024: अयोध्या में लगभग 500 बाद रामलला की पहली दीवाली भव्यता के साथ मनाई जाएगी. इस महोत्सव में रामायण पर आधारित 18 झांकियां निकाली जाएंगी.
29 October, 2024
Ayodhya Deepotsav 2024: भगवान राम की नगरी अयोध्या में लगभग 500 बाद रामलला की पहली दीवाली भव्यता के साथ मनाई जाएगी. इस महोत्सव में रामायण पर आधारित 18 झांकियां 30 अक्टूबर की सुबह 9 बजे साकेत महाविद्यालय से राम कथा पार्क के लिए निकाली जाएंगी. झांकी की समाप्ति राम कथा पार्क में 2 बजे होगा, जिसमें 200 कलाकार शामिल होंगे.
दीप महोत्सव में शामिल होंगे CM योगी
जानकारी के लिए बता दें कि अयोध्या दीवाली महोत्सव में 30 अक्टूबर की दोपहर 03 बजे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मुख्य अतिथियों का आगमन होगा. इसके बाद भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण 04 बजे विमान से राम कथा पार्क हेलीपैड पर पहुंचेंगे. वहीं, मुख्यमंत्री और मुख्य अतिथि भगवान श्रीराम, सीता और लक्ष्मण को राम कथा पार्क लेकर पहुंचेंगे. यहां रामजी का राज्याभिषेक कार्यक्रम होगा.
दीपोत्सव समारोह में जलाएंगे जाएंगे 25 लाख दीए
दीपोत्सव महोत्सव में CM योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शामिल होंगे. यहां मुख्य अतिथि CM योगी का संबोधन होगा, जिसमें योगी सरकार अपने कार्यों की जानकारी देगी जैसे-लोकार्पण शिलान्यास आदि. इसके बाद सरयू घाट के तट पर 1100 वैदिक आचार्यों के द्वारा सरयू की महाआरती की जाएगी, जिसकी अगुवाई CM योगी करेंगे. सरयू घाट पर दीपोत्सव समारोह में 25 लाख से ज्यादा दीप जलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा.
राम कथा पार्क में होगा सबसे बड़ी रामलीला का मंचन
आपको बता दें कि राम की पैड़ी पर 30000 वॉलिंटियर्स 28 लाख दिए जलाएंगे. इसके बाद वहीं, रामायण के प्रसंग पर आधारित लेजर शो-ड्रोन शो होगा. इसके साथ ही सरयू घाट पुल पर 10 मिनट 11 सेकंड तक आतिशबाजी होगी. इसके बाद राम कथा पार्क में देश की सबसे बड़ी रामलीला का मंचन होगा. बता दें कि रात्रि में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरयू अतिथि गृह में विश्राम करेंगे. दूसरे दिन सुबह CM योगी हनुमानगढ़ी रामलला के दर्शन करने बाद संतो से करेंगे मुलाकात करेंगे. फिर सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर गोरखपुर के लिए रवाना होंगे.
यह भी पढ़ें: Ayodhya Deepotsav 2024: कैसे घर बैठे जला सकते हैं अयोध्या में दीया, यहां जानें स्टेप बाय स्टेप भाग लने का तरीका