Shiva Temple In Delhi: आज हम आपको दिल्ली-NCR के 5 फेमस शिव मंदिरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां जाकर आप शांति और सुकून का एहसास कर सकते हैं.
21 July, 2024
Shiva Temple In Delhi: सोमवार (22 जुलाई) से सावन की शुरुआत होने जा रही है. सावन के महीने को सनातन धर्म में बेहद पवित्र माना गया है. भगवान शिव को समर्पित यह माह भोलेनाथ के भक्तों के लिए खास महत्व रखता है. आज हम आपको दिल्ली-NCR के कुछ फेमस शिव मंदिरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां सावन के दौरान जाकर भगवान शंकर के दर्शन करने से आपके मन को बेहद शांति का एहसास होगा. आइए जानते हैं दिल्ली-NCR के फेमस शिव मंदिर.
श्री गौरी शंकर मंदिर
गौरी शंकर मंदिर चांदनी चौक के सबसे फेमस और पुराने मंदिरों में से एक है. सावन के महीने में बड़ी संख्या में श्रृद्धालु और भक्तजन यहां दर्शन करने पहुंचते हैं. इस दौरान मंदिर की सजावट भी देखने लायक होती है.
प्राचीन नीली छतरी शिव मंदिर
यमुना बाजार में स्थित है प्राचीन नीली छतरी शिव मंदिर. मान्यतानुसार, इस मंदिर की स्थापना अश्वमेध यज्ञ कराने के लिए युधिष्ठिर ने की थी. सावन के माह में इस मंदिर में श्रृद्धालु और भक्तजनों की भीड़ लगी रहती है.
मंगल महादेव बिड़ला कानन मंदिर
रंगपुरी नई दिल्ली में स्थित मंगल महादेव बिड़ला कानन मंदिर फेमस शिव मंदिर है. इस मंदिर में भगवान शिव की 100 फीट ऊंची कांसे से बनी मूर्ति विराजमान है. यहां की सुंदरता और आध्यात्मिक वातावरण शांति का एहसास कराते हैं.
श्री शिव मंदिर
दिल्ली का कालकाजी मंदिर मुख धार्मिक स्थलों में से एक है. यह मंदिर शिव मंदिर के लिए भी फेमस है. मान्यतानुसार, इस मंदिर को मां काली के शिवरूप की स्थापना का स्थान है. यहां पर भगवान शंकर की मूर्ति भी विराजमान है, जहां शिव भक्त पूजन के लिए आते हैं.
दूधेश्वर नाथ मंदिर
भगवान शिव को समर्पित दूधेश्वर नाथ मंदिर गाजियाबाद में स्थित है. यह मंदिर अपनी सफेद वास्तुकला के लिए फेमस है. सावन के महीने में इस मंदिर को खूबसूरती के साथ सजाया जाता है. दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में रहने लोगों के बीच यह प्राचीन मंदिर बहुत लोकप्रिय है.
यह भी पढ़ें: Hariyali Teej 2024: कब है हरियाली तीज? जानिए डेट और पूजा का शुभ मुहूर्त