Australia vs India 1st Test Perth: पहले दिन बैटिंग करते हुए बुरी तरह से लड़खड़ाई भारतीय टीम की बुमराह की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी करवाई है
Australia vs India 1st Test Perth: भारत के लिए अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे नीतीश रेड्डी के 41 रन और ऋषभ पंत 37 रनों ने भारत को पहली पारी में किसी तरह 150 रन तक पहुंचाया. इसके बाद जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में गेंदबाजों का कमाल प्रदर्शन देखने को मिला,
Australia vs India 1st Test Perth: बॉलर्स ने जबरदस्त वापसी करवाई
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे 5 टेस्ट की सीरीज का ये पहला मैच है. ये मुकाबला पर्थ के वाका मैदान पर ना होकर ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के पहले दिन बैटिंग करते हुए बुरी तरह से लड़खड़ाई भारतीय टीम की बॉलर्स ने जबरदस्त वापसी करवाई है. बुमराह की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों का कमाल प्रदर्शन देखने को मिला है.
Australia vs India 1st Test Perth: बुमराह ने चार विकेट चटकाए
जिससे दिन के स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 67/7. बुमराह अब तक चार विकेट चटका चुके हैं. सिराज 2 और डेब्यूटेंट हर्षित राणा को एक सफलता मिली है.
Australia vs India 1st Test Perth: पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट हैं
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 5 मैचों की हाई प्रोफाइल टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है. भारत के 150 रन ऑलआउट होने के बाद स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 67/7 है.
Australia vs India 1st Test Perth: नए स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच पर्थ में नए बनकर तैयार हुए ऑप्टस स्टेडियम पर है. इस मैदान पर इससे पहले 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं. दोनों देशों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का ये पहला मैच है. 1992 के बाद पहली बार भारत और ऑस्ट्रेलिया की 5 टेस्ट की सीरीज खेली जा रही है. भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की डिफेंडिंग चैंपियन हैं. पर्थ टेस्ट का पहला दिन भारतीय टीम के नाम रहा. टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 150 रन बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने खेल के पहले दिन 67 रन बनाने में ही 7 विकेट गंवा दिए.