Paris Olympics 2024 : पेरिस ओलिंपिक के लिए भारतीय दल मेडल जीतने की तैयारियों में जुट गए हैं. इसी बीच एथलीट्स के लिए BCCI ने 8.5 करोड़ रुपये देने का एलान किया है.
21 July, 2024
Paris Olympics 2024 : पेरिस ओलिंपिक 2024 की शुरुआत 26 जुलाई से होने जा रही है और इसका समापन 11 अगस्त को होगा. इसके लिए भारतीय दल भी मेडल जीतने की तैयारियों में जुट गया है. इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों में रुचि दिखाते हुए एथलीट्स को आर्थिक सहायता देने का एलान किया है. बता दें कि इस बार भारत की तरफ से 121 एथलीट पेरिस ओलिंपिक में हिस्सा ले रहे हैं.
पेरिस ओलिंपिक में 117 एथलीट लेंगे हिस्सा
पेरिस ओलिंपिक शुरू होने से पहले BCCI ने इंडियन ओलिम्पिक एसोसिएशन (IOA) को 8.5 करोड़ रुपये देने का एलान किया है. भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए 117 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. इसके अलावा 140 सहायक कर्मचारी और दल में 257 सदस्य होंगे. इस एथलीट्स के इवेंट्स में हिस्सा लेने वाला सबसे बड़ा दल 29 खिलाड़ियों का है, जिसकी अगुवाई थ्रो इंवेट में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) करेंगे.
BCCI देगा 8.5 करोड़ रुपये
BCCI सचिव जय शाह (Jay Shah) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पोस्ट पर लिखा कि मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि क्रिकेट बोर्ड पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारत का रिप्रेजेन्टेटिव करने वाले एथलीटों का समर्थन करेगा. उन्होंने कहा कि इस अभियान के लिए IAO को 8.5 करोड़ रुपये दे रहे हैं. हमारे पूरे दल को हमारी शुभकामनाएं. भारत को गौरवान्वित करें! जय हिंद!
यह भी पढ़ें- Bangladesh की सुप्रीम कोर्ट ने बदला फैसला, आरक्षण में की कटौती; ढाका में अतिरिक्त सेना तैनात