IPL 2024 : दिनेश कार्तिक ने इस मुकाबले में 35 गेंदों में 7 छक्कों की मदद से 83 रनों की धुआंधार पारी खेली और उन्होंने 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया.
IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 17वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में आईपीएल के इतिहास के कई पुराने रिकर्ड तोड़ दिए और इस सीजन का सबसे लंबा छक्का मारने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया गया. हैदराबाद ने इस मैच में पहली पारी खेलते हुए 20 ओवर में 287 रनों जैसा विशाल स्कोर बना दिया. वहीं, इस लक्ष्य का पीछे करते हुए आरसीबी 20 ओवर में 262 रन ही बना सकी और 25 रनों इस मुकाबले में हार गई. लेकिन मैच में सबका ध्यान दिनेश कार्तिक ने अपनी ओर तब खींच लिया जब उन्होंने इस सीजन का सबसे लंबा छक्का जड़ा.
16वें ओवर में जड़ा इस सीजन का सबसे लंबा छक्का
दिनेश कार्तिक ने इस मुकाबले में 35 गेंदों में 7 छक्कों की मदद से 83 रनों की धुआंधार पारी खेली. वहीं 16वें ओवर में टी. नटराजन के खिलाफ पैड्स की लाइन पर फेंकी गई गेंद को फ्लिक किया और गेंद को डीप फाइन लेग बाउंड्री की तरफ स्टेडियम की छत पर पहुंचा दिया. इसके बाद इस छक्के की दूरी को नापा गया जहां पर पता लगा कि इस लंबाई 108 मीटर है. ये आईपीएल 2024 का सबसे लंबा छक्का है. इससे पहले हेनरिक क्लासेन ने 106 मीटर गगनचुंबी छक्का जड़ दिया था. लेकिन अब दिनेश कार्तिक ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
23 गेंदों में पूरा किया अर्धशतक
कार्तिक ने मैच में अपना अर्धशतक 23 गेंदों में पूरा कर लिया था. लेकिन अपनी शानदार पारी खेलने के बाद भी वह टीम को जीता नहीं पाए. इस सीजन में देखा जाए तो दिनेश कार्तिक का बल्ला जमकर बोला है, जिसमें अपने प्रदर्शन से लगातार लोगों को प्रभावित कर रहे हैं. अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस के कारण वह रनों की लिस्ट में 10वें नंबर पर आ गए हैं. कार्तिक ने अभी तक 6 मुकाबलों में 75.33 की औसत से 226 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 205.45 रहा है.
ये भी पढ़ें- IPL के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले तीन बल्लेबाज, जिन्होंने मैदान में मचाया तहलका