IND vs NZ Final : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को खेला जाएगा. अगर किसी वजह से ये मैच रद्द हो जाता है, तो कौन सी टीम बनेगी विजेता? आइए जानतें हैं.
IND vs NZ Final : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल और सबसे बड़ा मुकाबला 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. इस टूर्नामेंट में ये इन दोनों टीमों के बीच दूसरी बार टक्कर होने वाली है. इससे पहले ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच भी इन दोनों टीमों के बीच ही हुआ था, जिसमें भारत ने बाजी मारी थी. हालांकि, इस मुकाबले में दोनों ही टीमों पर दबाव रहने वाला है, क्योंकि दांव पर ट्रॉफी है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगर किसी वजह से मैच रद्द होता है तो कौन सी टीम चैंपियन बनेगी.
कौन बनेगा चैंपियन?
यहां बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अभी तक 3 मैच बारिश के हथ्थे चढ़ चुके हैं. लेकिन नॉकआउट मैचों में ICC की कोशिश हर हाल में नतीजा निकालने पर रहती है, जिसके लिए ग्रुप स्टेज के मुकाबले कुछ अलग नियम बनाए गए हैं. ICC ने इस बार दोनों सेमीफाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा था और फाइनल के लिए भी रिजर्व डे रखा गया है. इसका मतलब है कि अगर किसी कारणों से 9 मार्च का ये मैच पूरा नहीं होता है तो 10 मार्च को भी मुकाबला खेला जाएगा और अगर ऐसा नहीं होता है, तो रिजर्व डे पर मैच वहीं से शुरू होगा जहां से रोका गया था. दूसरी ओर सेमीफाइनल में ये नियम था कि मैच अगर रद्द होता है तो ग्रुप स्टेज की टॉप टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी. लेकिन फाइनल में ऐसा देखने को नहीं मिलेगा. अगर फाइनल बारिश या किसी भी कारण से मैच रद्द होता है, तो ट्रॉफी साझा की जाएगी. यानी दोनों टीमों को संयुक्त रूप से चैंपियन माना जाएगा. वहीं, नतीजा निकालने के लिए डकवर्थ लुईस नियम का इस्तेमाल भी किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए भी कम से कम 25-25 ओवर का मैच होगा जरूरी है.
कभी रद्द हुआ है चैंपियंस ट्रॉफी?
यहां बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत साल 1998 में हुई थी और तब से लेकर अब तक सिर्फ एक ही बार ऐसा हुआ है जब फाइनल मैच रद्द हुआ है. दरअसल, साल 2002 चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच भारत और मेजबान श्रीलंका के बीच खेला जाना था. लेकिन बारिश के चलते ये मैच नहीं खेला गया और दोनों टीमों के बीच ट्रॉफी साझा की थी. उस समय भी फाइनल में रिजर्व डे रखा गया था, लेकिन तब रिजर्व डे पर खेल शुरुआत से खेला जाता था.
यह भी पढ़ें:घर आएगी चैंपियंस ट्रॉफी… भारत-न्यूजीलैंड के बीच हो चुके हैं 2 ICC फाइनल; रिकॉर्ड से बढ़ेगी चिंता!