Champions Trophy 2025 : भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया है. इसके साथ ही टीम इंडिया ने कीवियों से 25 साल पुराना हिसाब बराबर कर लिया है.
Champions Trophy 2025 : टीम इंडिया ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड को हराते हुए न केवल ICC चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता, बल्कि 12 सालों के सूखे को भी खत्म कर दिया. टीम इंडिया ने दुबई में कमाल की बॉलिंग करते हुए न्यूजीलैंड को 251 रनों पर ही रोक लिया. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती की फिरकी के बाद रोहित शर्मा (76) की कप्तानी पारी ने कीवी गेंदबाजों को प्रेशर में आने पर मजबूर कर दिया. जहां, विराट कोहली फेल रहे तो, श्रेयस अय्यर (48), अक्षर पटेल (29), केएल राहुल (33 गेंदों में नाबाद 34 रन और हार्दिक पंड्या (18) ने नाकाम रन बनाते हुए टीम इंडिया को जीत के करीब लेकर आई. जैसे ही रविंद्र जडेजा (9) के बल्ले से विनिंग रन बनाया. रिंग ऑफ फायर के नाम से मशहूर दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पठाखों की आवाजों से गूंजने लगा. बता दें कि इससे पहले साल 2013 में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था.

रोहित शर्मा फिर बने हिटमैन
दुबई की धीमी पिच पर टीम इंडिया ने कई चुनौतियों पर पार पाते हुए 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए शुरुआत अच्छी की. कप्तान रोहित शर्मा ने पहले ही ओवर में छक्का उड़ाते हुए दूसरी गेंद पर टीम और अपना खाता खोला तो शुभमन गिल थोड़े संभलते दिखें. इन दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 18.4 ओवरों में 105 रनों की साझेदारी खेली. हालांकि, उपकप्तान शुभमन गिल रफ्तार पकड़ते इससे पहले ही 50 गेंदों में 31 रन बनाकर चलते बने. इस दौरान रोहित ने 41 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी की. इसके कुछ ही देर बाद विराट कोहली भी खास कमाल नहीं दिखा पाएं.

पिच पर बढ़ती टेंशन
जब लगा कि भारत मैच आसानी से जीत लेगा तो श्रेयस अय्यर 48 रनों के निजी स्कोर पर पर आउट हो गए. यह विकेट सैंटनर के खाते में गया. इसके बाद अक्षर पटेल को केएल राहुल का साथ मिला और टीम इंडिया ने 41वें ओवर में राहुल के छक्के से 200 रनों को पार कर गई. यहां मैच में एक और ट्विस्ट आया जब अक्षर पटेल 29 रन के स्कोर पर ब्रासवेल की गेंद पर चलते बने. वहीं, हार्दिक पंड्या 18 रन पर आउट हुए, लेकिन इससे रिजल्ट पर कोई खास असर नहीं पड़ा.

7 ICC खिताब किए अपने नाम
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने ICC का 7वां खिताब अपने नाम किया है. भारतीय टीम साल 2003 और 2023 वनडे वर्ल्ड कप, साल 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी और 2019-21 और 2021-23 विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल तक पहुंच चुकी है. भारतीय टीम तीसरी बार चैंपियन बनी है. इसके पहले साल 2000 में टीम ने अपना पहला खिताब जीता था. तब उसने श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से खिताब साझा किया था. फिर कप्चात धोनी के अगुवाई में भारत ने अपना पहला खिताब जीता था.
यह भी पढ़ें: भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला आज, 25 साल बाद लेंगे बदला; क्या कहते हैं रिकॉर्ड