Home Sports भारतीय टीम ने लगाया जीत का चौका, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का हुआ 19 नवंबर जैसा हाल

भारतीय टीम ने लगाया जीत का चौका, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का हुआ 19 नवंबर जैसा हाल

by Live Times
0 comment
Ind Vs Aus Champion Trophy : टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में मिली हार का बदला ऑस्ट्रेलिया से ले लिया है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया है.

Ind Vs Aus Champion Trophy : टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में मिली हार का बदला ऑस्ट्रेलिया से ले लिया है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया है.

Ind Vs Aus Champion Trophy : भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. दुबई इंटरनेशनल में खेले गए इस सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 264 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को 11 गेंद शेष रहते 4 विकेट से जीत लिया है. भारत की जीत में सबसे बड़ा योगदान विराट कोहली के शानदार प्रदरेशन का रहा, जिन्होंने दबाव भरे मिडिल ओवरों में डटे रहकर 84 रन की पारी खेली.

क्या हुआ था 19 नवंबर के दिन

16 महीने पहले यानी 19 नवंबर का वो दिन जिसे भारतीय क्रिकेट फैन्स के लिए भूला पाना बहुत ही मुश्किल है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में भारत को 6 विकेट से मात दी थी. इस हार को भारतीय फैंस भूल नहीं पा रहे थे, लेकिन 470 दिनों के बाद 4 मार्च, 2025 को टीम इंडिया ने कंगारुओं को 4 विकेट से पीटकर उस हार का बदला ले लिया और जख्मों को थोड़ा-सा भर दिया.

पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 264 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह भारतीय टीम के सामने 265 रनों का लक्ष्य था. टीम इंडिया ने 4 विकेट पर इस टारगेट को हासिल कर जीत दर्ज किया. बहरहाल, आज चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. इस मैच में जीतने वाली टीम 9 मार्च यानी रविवार को भारत के खिलाफ खेलेगी.

ऑस्ट्रेलिया ने दिए 2 बड़े जख्म

यहां बता दें कि पिछले 21 महीनों में ऑस्ट्रेलिया ने 2 बार भारत का ICC टूर्नामेंट जीतने का सपना तोड़ा है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जून 2023 में खेला गया. उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों के बड़े अंतर से हराया था. इसके बाद वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया. अब तक भारतीय फैंस के जेहन में वर्ल्ड कप फाइनल की यादें ताजा थीं.

कौन बना Australia की टीम के लिए विलेन

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मैच में बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम इंडिया ने 4 विकेट से शानदार जीत हासिल की है. इस मैच में कंगारू टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच में 49.3 ओवर में 264 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी. कंगारू टीम की तरफ से सिर्फ कप्तान स्टीव स्मिथ (73 रन) और एलेक्स कैरी (61 रन) ने अहम पारी खेली थी. मैच में स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल बल्ले से फ्लॉप रहे. वह 5 गेंदों का सामना करते हुए 7 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार बने. बल्ले से फ्लॉप होने के बाद फील्डिंग में भी मैक्सवेल कुछ खास कमाल नहीं कर पाएं. टीम इंडिया की पारी के दौरान जब विराट कोहली 51 रन पर खेल रहे थे तब ग्लेन मैक्सवेल ने उनका कैच ड्रॉप कर दिया था. किंग कोहली का कैच छूटना उनके लिए बड़ा खतरनाक साबित हुआ. फिर कोहली ने मैच में 98 गेंदों का सामना करते हुए 84 रन की शानदार पारी खेली. ग्लेन मैक्सवेल के साथ ही ट्रेविस हेड भी कंगारू टीम के लिए विलेन साबित हुए. वनडे विश्व कप 2023 फाइनल में जहां ट्रेविस हेड के बल्ले से 137 रन की शतकीय पारी निकली थी, तो वहीं 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में टीम इंडिया के खिलाफ वह 39 रन बनाकर आउट हुए.

लगातार तीसरा फाइनल खेलेगा भारत

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के फाइनल में जाने की हैट्रिक लगा दी है. इससे पहले टीम इंडिया ने साल 2013 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. भारतीय टीम 2017 में भी फाइनल में पहुंची थी, लेकिन इस बार पाकिस्तान के हाथों उसे 180 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा था. अब यह लगातार तीसरा मौका है जब भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेल रही होगी. बताते चलें कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अभी तक बांग्लादेश, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को शिक्स्त दें चुकी है.

विराट कोहली ने किया कमाल

विराट कोहली इस टूर्नामेंट में अब भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रन बनाकर आउट हुए अपने वनडे करियर का 52वां शतक लगाने से चूक गए, लेकिन अब तक टूर्नामेंट की 4 पारियों में 72.33 के शानदार औसत से 217 रन बना चुके हैं.

यह भी पढ़ें: Champion Trophy 2025 : सेमीफाइनल में हारने वाली टीम को मिलेंगे इतने पैसे, ICC की तरफ से क्या दिया जाएगा?

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00