Home Latest इस बल्लेबाज ने किया अचानक संन्यास का एलान, न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद लिया फैसला!

इस बल्लेबाज ने किया अचानक संन्यास का एलान, न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद लिया फैसला!

by Sachin Kumar
0 comment
Indian wicketkeeper Wriddhiman Saha retirement

Cricket Retirement News : न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की हार के बाद विकेटकीपर और बल्लेबाज रहे रिद्धिमान साहा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट का एलान कर दिया है.

04 November, 2024

Cricket Retirement News : भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने अचानक क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का एलान कर दिया है. रणजी ट्रॉफी के बाद वह क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. बंगाल टीम का नेतृत्व करने वाले रिद्धिमान साहा ने कहा कि वह रणजी ट्रॉफी में बंगाल का प्रतिनिधित्व करने के बाद रिटारमेंट ले लेंगे. साहा ने साल 2010 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था. इस दौरान उन्होंने 40 टेस्ट और 9 वनडे मुकाबले खेले हैं.

क्रिकेट में रहा यादगार सफर

रिद्धिमान साहा ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि क्रिकेट में एक यादगार सफर के बाद यह सीजन मेरा आखिरी टूर्नामेंट होगा. रिटायर होने से पहले सिर्फ रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए, बंगाल का प्रतिनिधित्व करने का मौका पाकर मैं गौरवान्वित हूं. आइए इस सीजन को यादगार बनाएं! आपको बताते चलें कि महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट के बाद कुछ समय के लिए रिद्धिमान स्थाई जगह बनाने में सफल हो गए थे. इसके बाद साल 2021 में क्रिकेट बोर्ड ने साहा का विकल्प ऋषभ पंत को लेकर आए, जिसके बाद वह टीम में वापसी करने में सफल नहीं हो पाए.

आईपीएल 2025 में नहीं दिखेंगे साहा

साहा का रणजी ट्रॉफी में बंगाल की तरफ से खेलना तो तय है, लेकिन अगले साल होने वाले आईपीएल में वह खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. हाल ही में फ्रेंचाइजियों ने रिटेन खिलाड़ियों का एलान किया था और गुजरात टाइटंस ने रिद्धिमान साहा को रिटेन नहीं किया. साथ ही साहा ने भी मेगा ऑक्शन के लिए अपनी पंजीकरण नहीं कराया. बता दें कि रिद्धिमान साहा पहले सीजन से ही आईपीएल का हिस्सा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने 170 मैच में 127.57 के स्ट्राइक रेट से 2934 बनाए हैं. इसमें एक शतक और 13 अर्धशतक पारी भी खेली है. आईपीएल में साहा ने पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड ने भारतीय सरजमीं पर रचा इतिहास, तीसरे टेस्ट में दी 25 रनों से मात; सीरीज पर किया कब्जा

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00