IPL 2024 : 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का IPL 2024 में सफर टीम के फैन्स के लिए दिल तोड़ने वाला साबित हुआ. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के हाथों शनिवार को 27 रनों से हार के साथ ही सीएसके (CSK) लीग से बाहर हो गई.
21 May, 2024
हर किसी की जुबान पर एक ही सवाल है कि क्या एमएस धोनी (MS Dhoni) आईपीएल (IPL) से अपने रिटायरमेंट का एलान करेंगे या फिर लीग के 2025 सीजन में उनकी दोबारा मैदान पर वापसी होगी? सीएसके (CSK) की हार के एक दिन बाद MS Dhoni बीते दिन रविवार को वापस रांची लौट आए. टीम के प्ले-ऑफ की रेस से बाहर होने के बाद आरसीबी (RCB) के खिलाड़ियों से MS Dhoni का हाथ न मिलाने पर भी बातें शुरू हो गई हैं. एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वो हार के बाद आरसीबी (RCB) के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने का इंतजार करते दिखाई रहे हैं, लेकिन जश्न में डूबे बेंगलुरू के खिलाड़ियों को देखने के बाद वह जाते हुए दिख रहे हैं.
IPL 2024: धोनी ने यश दयाल की पहली गेंद पर जाहिर किए थे इरादे
MS Dhoni अपनी मांसपेशियों में आए खिंचाव के इलाज के लिए जल्द ही लंदन जा सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, महेंद्र सिंह धोनी का इलाज पूरा होने में 5 से 6 महीने का वक्त लग सकता है और इसके बाद ही वह (IPL) में अपने फ्यूचर को लेकर फैसला करेंगे. धोनी की 25 रन की पारी ने सीएसके (CSK) को आरसीबी (RCB) के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में फाइट का मौका दिया. इसी बदौलत आखिरी ओवर में जीत के लिए सीएसके (CSK) को सिर्फ 17 रन की जरूरत थी. धोनी ने युवा पेसर यश दयाल के ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए थे.
IPL 2024: यश दयाल CSK की प्ले-ऑफ में पहुंचने की उम्मीदों पर फेरा पानी
यश दयाल ने दबाव को दरकिनार करते हुए अगली ही गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश करते धोनी को आउट कर दिया. इसके बाद उन्होंने अपनी बेहतरीन गेंदों से रवीन्द्र जडेजा जैसे बल्लेबाज को जीत के लिए 10 रनों का फासला तय करने का मौका नहीं दिया और CSK की प्ले-ऑफ में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
यह भी पढ़ें : भगवान जगन्नाथ को PM मोदी का भक्त बताने वाले बयान पर घिरे BJP नेता संबित पात्रा, शुरू किया लगातार 3 दिन का ‘प्रायश्चित’