Home Latest वह 3 खिलाड़ी जो RCB के लिए बना सकते हैं सबसे ज्यादा रन, क्या कोहली इस बार दिखा पाएंगे अपना जलवा?

वह 3 खिलाड़ी जो RCB के लिए बना सकते हैं सबसे ज्यादा रन, क्या कोहली इस बार दिखा पाएंगे अपना जलवा?

by Sachin Kumar
0 comment
IPL 2025 RCB Virat Kohli Phil Salt Rajat Patidar

IPL 2025 : आगामी सीजन में बेंगलुरु की कप्तानी रजत पाटीदार संभालते हुए नजर आएंगे. साथ ही विराट कोहली के पीछे से समर्थन होने की वजह से टीम को उम्मीद है कि वह आईपीएल 2025 का खिताब जीतकर आएगी.

IPL 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी का सफर खत्म होने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की शुरुआत होने में पांच दिन बचे हैं. इसी कड़ी में पहला ही मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच देखने को मिलेगा. साथ ही यह उम्मीद की जा रही है कि RCB इस बार शानदार प्रदर्शन कर सकती है और विराट कोहली पिछले सालों की तरह ही रनों की बरसात करेंगे. इसके अलावा टीम में दो और खिलाड़ी हैं जिनसे उम्मीद की जा सकती है वह टीम का स्कोर बढ़ाने में काफी मदद करेंगे. ऐसे में फैंस को भी बेसब्री से इंतजार है. इस सीजन में आरसीबी नए तेवर में नजर आ सकती है क्योंकि मेगा ऑक्शन में नए खिलाड़ियों को खरीदा गया है.

आगामी सीजन में बेंगलुरु की कप्तानी रजत पाटीदार संभालते हुए नजर आएंगे और इन्होंने बीते कुछ समय में शानदार बल्लेबाजों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाया है. आईपीएल 2025 का खिताब जीतने के लिए गेंदबाजों की अहम भूमिका मानी जाती है. इस बार टीम से पूरी उम्मीद की जा रही है कि टाइटल जीतने का सूखा खत्म करने के लिए शानदार प्रदर्शन करेगी. इसी बीच हम उन बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आरसीबी को कप जीताने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

विराट कोहली

विराट कोहली इस साल शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में सिद्ध करके दिखाया है. इसी कड़ी में वह आईपीएल 2025 में गेंदबाजों को छक्के छुड़ाने के लिए एक बार फिर मैदान में उतरने के लिए तरस रहे हैं. IPL में कोहली का बल्ला जमकर बोलता है और वह जमकर रन भी बनाते हैं. पिछले दो सीजन की बात करें तो रन मशीन ने करीब 1300 से ज्यादा रन बनाए हैं. वह अपनी टीम की तरफ से रन बनाते आए हैं और इस बार भी उम्मीद की जा रही है कि वह जमकर रन बनाने का काम करेंगे.

फिल साल्ट

मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाईट राइडर्स से रिलीज हुए विकेटकीपर फिल साल्ट को आरसीबी ने करीब 11.50 करोड़ में खरीदा है. साल्ट ने साल 2024 में शानदार फॉर्म किया था लेकिन वह इस साल ज्यादा खास कुछ नहीं कर पा रहे हैं. इसके बाद भी उनको हल्के में नहीं लिया जा सकता है क्योंकि जब उनका बल्ला चलता है तो वह रन बरसाने में कमी नहीं करता है. साल्ट ओपिनिंग बल्लेबाज हैं और वह आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जान जाते हैं.

रजत पाटीदार

आईपीएल 2025 में आरसीबी की कमान संभाल रहे रजत पाटीदार से टीम को उम्मीद है कि वह अच्छा प्रदर्शन करके दिखाएंगे. पाटीदार ने अपने बल्ले से कई कमाल की पारी खेली हैं और उन्होंने पिछले सीजन में भी कई कमाल की पारियां खेली थीं. उन्होंने पिछले सीजन में 395 रन बनाए थे और इस दौरान 5 अर्धशतक भी उनके बल्ले से आए थे.

यह भी पढ़ें- एक बार फिर शमी की बढ़ीं मुश्किलें, बेटी के होली खेलने पर मचा बवाल; मौलाना ने दिया बयान

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00