Bumrah and Sanjana Anniversary : जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन ने दो साल डेट करने के बाद आपसी समझौते से 15 मार्च, 2021 में गोवा के एक निजी कार्यक्रम में शादी की थी. चार साल बाद उन्होंने वहीं मेमोरी ताजा करनी की कोशिश की.
Bumrah and Sanjana Anniversary : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए 15 मार्च दिन काफी खास है. इसी तारीख को बुमराह और संजना गणेशन शादी के बंधन में बंधे थे और उनको इस रिश्ते को निभाते हुए चार वर्ष पूरे हो गए हैं. वहीं, बुमराह और संजना के बीच की लव स्टोरी भी काफी फिल्मी अंदाज में रही और शुरुआती दौर में दोनों एक-दूसरे के काफी विरोधी थे. लेकिन यह लड़ाई देखते ही देखते प्यार में बदल गई. जसप्रीत बुमराह को इस बात का आज भी यकीन नहीं आता है कि उन्होंने उस लड़की से शादी की जिसको वह सबसे ज्यादा घमंडी समझते थे. इसी बीच लड़ाई से लव स्टोरी की कहानी फिर शादी में तब्दील हो गई और इन दोनों की शादी के चार वर्ष पूरे हो गए हैं.

गोवा में की थी बुमराह-संजना ने शादी
जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन ने दो साल डेट करने के बाद आपसी समझौते से 15 मार्च, 2021 में गोवा के एक निजी कार्यक्रम में शादी कर ली. शादी के चार साल के भीतर दोनों का एक प्यारा से बेटा भी है और 4 सितंबर, 2023 में दोनों ने मिलकर अपने बेटे का दिल खोलकर स्वागत भी किया. उन्होंने अपने बेटे का नाम अंगद रखा है. एनिवर्सरी के अवसर पर संजना गणेशन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है और इसकी चर्चा चारों हो रही है. साथ ही फैंस ने उनको बधाई भी दी है.
एनवर्सरी की फैंस ने दी जमकर बधाई
संजना ने अपनी पोस्ट में लिखा कि तू है तो दिल धड़कता है, तू है तो सांस आती है, तू ना तो घर घर नहीं लगता और तू है तो डर नहीं लगता. फैंस इस पोस्ट जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं और साथ ही अपने फेवरेट गेंदबाज को बधाई दे रहे हैं. बता दें कि जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन का बॉन्ड काफी शानदार है और दोनों अपने खास पलों को कैमरे में कैद करने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं. वैसे संजना शानदार प्रेजेंटर और उसके साथ ही वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती है. उनके इंस्टाग्राम पर 1.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं और अभी तक उन्होंने 1500 के करीब पोस्ट शेयर की हैं.

यह भी पढ़ें- ‘अपनी मर्जी से लें रोहित शर्मा संन्यास…’ पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने रखी कप्तान के भविष्य पर अपनी राय