Home Sports ‘MS Dhoni नहीं करते पक्षपात…’ पूर्व गेंदबाज ने की भारतीय टीम के सफल कप्तान की जमकर तारीफ

‘MS Dhoni नहीं करते पक्षपात…’ पूर्व गेंदबाज ने की भारतीय टीम के सफल कप्तान की जमकर तारीफ

by Sachin Kumar
0 comment
Mahendra Singh Dhoni story successful captain

MS Dhoni News : महेन्द्र सिंह धोनी इंटरनेशनल और आईपीएल में इतने सफल कप्तान कैसे बने? इसका राज हर कोई जानना चाहता है और उनमें ऐसा क्या है जिसके कारण वह कामयाबी के इतने शिखर तक पहुंच गए.

MS Dhoni News : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का जलवा आज भी पूरी दुनिया में बरकरार है और हर एक युवा खिलाड़ी उनकी कप्तानी में खेलने का सपना देखता है. इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम से लेकर आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी का ढंका पूरी दुनिया में बजता है. उन्होंने क्रिकेट के प्रत्येक फॉर्मेट में कमाल किया है और यही वजह है कि उनके दुनिया भर में फैंस की संख्या करोड़ों में है.

क्यों हुए माही इतनी बार सफल

महेन्द्र सिंह धोनी इंटरनेशनल और आईपीएल में इतने सफल कप्तान कैसे बने? इसका राज हर कोई जानना चाहता है और उनमें ऐसा क्या है जिसके कारण वह कामयाबी के इतने शिखर पहुंच गए हैं. इसी बीच धोनी की कप्तानी की कामयाब को लेकर पूर्व गेंदबाज बड़ा खुलासा किया है. धोनी के साथ खेल चुके तेज गेंदबाज सुदीप त्यागी ने बयान दिया है. इस पूर्व गेंदबाज ने महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2009 औ 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेल चुके हैं.

पूर्व गेंदबाज ने जानें क्या कुछ कहा

सुदीप त्यागी ने कहा कि जब मैं पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बना और एमएस धोनी से मुलाकात की तो मुझे बहुत अच्छा लगा था और मानो मैं अंदर से काफी उत्साहित था. उस वक्त मुझे एहसास तक नहीं हुआ था कि वह इतने महान खिलाड़ी हैं. वह सभी खिलाड़ियों के समान व्यवहार करते हैं चाहे वह कितना भी सीनियर हो या जूनियर हो. उन्होंने आगे कहा कि धोनी हमसे जो भी कहते थे हम उसपर खरा उतरने की पूरी कोशिश करते थे. यही वजह है कि वह दुनिया में इतने सफल कप्तान में रूप में अपने आपको स्थापित किया.

यह भी पढ़ें- वह 3 टीम जिन्होंने सबसे ज्यादा बदले अपनी टीम के ‘कप्तान’, जानें कौन-कौन-सी फ्रेंचाइजी हैं शामिल

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00