WTC Final : न्यूजीलैंड से हारने के बाद WTC रैंकिंग में भारत को झटका लगा है. टीम इंडिया का पीसीटी 62.82 से खिसक कर 58.33 प्रतिशत पर पहुंच गया है.
04 November, 2024
WTC Final : न्यूजीलैंड से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप होने के बाद भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की रैंकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने पहले स्थान पर अपनी जगह बना ली है. दूसरी तरफ फाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की सीरीज में कम से कम 4 मैच जीतने होंगे. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी और अगर भारत इस सीरीज को 4-1 से अपने नाम करता है तो उसका मनोबल बढ़ने के साथ फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो जाएगी.
3-0 से पहली बार हारा भारत
मुंबई में खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 3-0 से हराने के बाद सूपड़ा साफ कर दिया. साल 1999-2000 के बाद 2024 में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है. भारत को तब दक्षिण अफ्रीका ने 2-0 से हराया था. यह पहली बार है कि जब भारत को टेस्ट सीरीज में किसी ने 3-0 से हराया है, जिसकी वजह से उसकी रैंकिंग में भी बड़ी गिरावट आई है. WTC में टीम का अंक 62.82 से खिसक कर 58.33 प्रतिशत तक हो गया है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का बढ़ा महत्व
WTC रैंकिंग में भारी गिरावट आने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम के लिए इस सीरीज अहमियत काफी बढ़ गई है. ऐसे में टीम इंडिया को WTC में बने रहने के लिए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 4 मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी. अगर भारत ऐसा कर देते है तो पीसीटी 65.79 हो जाएगा. अगर इस सीरीज को 2-3 से हारने के बाद दूसरे स्थान पर पहुंचने की संभावना कम ही होगी. लेकिन भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ मुकाबले जरूर जीतने होंगे.
यह भी पढ़ें- भारतीय कप्तान का पूर्व क्रिकेटर ने किया बचाव, कहा- रोहित शर्मा को दोष देना ठीक नहीं