Ravindra Jadeja Join CSK : रवींद्र जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सबसे प्रमुख खिलाड़ी के रूप में देखा जाता है और वह सालों से इस टीम के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं.
Ravindra Jadeja Join CSK : चैंपियंस ट्रॉफी का सफर समाप्त हो चुका है और इसी कड़ी में अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है. खेलों का महाकुंभ खत्म हुआ तो कुंभ की शुरुआत होने जा रहा है और टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन पहले ही हो चुका है. वहीं, आईपीएल की शुरुआत होने से पहले सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम के साथ जुड़ने लगे हैं और उसके लिए स्ट्रेटजी तैयार कर रहे हैं. इसी कड़ी में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर का नाम भी शामिल हो गया है. जडेजा दुबई से आने के बाद सीधा चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को ज्वाइन कर लिया है. इसी बीच CSK को ज्वाइन करने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
रिटेन करके फैंस को चौंकाया
रवींद्र जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स का सबसे प्रमुख खिलाड़ी के रूप में देखा जाता है और वह सालों से इस टीम के लिए खेलते हुए आ रहे हैं. आईपीएल 2025 के ऑक्शन में लग रहा था कि जडेजा को टीम रिटेन नहीं करेगी. लेकिन इस विश्वास को तोड़ते हुए टीम ने एक बार फिर जडेजा को रिटेन किया बल्कि 18 करोड़ की बड़ी कीमत के साथ वापसी करवाने का फैसला किया है. ऐसे में जडेजा एक बार क्रिकेट फैंस को पीली ड्रेस में मैदान पर खेलते हुए नजर आएंगे. बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स कई सालों से अपने हर एक खिलाड़ी का एक वीडियो जारी करती हुई है आई इसी कड़ी में उसने रवींद्र जडेजा का वीडियो शेयर किया है.
अल्लू अर्जुन का मारा डॉयलॉग
मामला यह है कि रवींद्र जडेजा का एक वीडियो सीएसके ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो जारी किया जिसमें वह कार से एंट्री लेते हैं. इसके बाद गाड़ी से उतरने के बाद कुछ दूर पैद चलकर ‘पुष्पा’ के एक्टर अल्लू अर्जुन की तरह अपनी दाड़ी पर हाथ फैरते हैं. इसके बाद एक्टर की तरह एक कंधा झुका लेते हैं और आगे कहते हैं कि जड्डू सिर्फ नाम नहीं, जड्डू मतलब ब्रांड है. बाता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद विराट कोहली अपने साथ खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को गले लगा लेते हैं और इसके कयास शुरू हो गए थे कि वह जल्द ही संन्यास का एलान कर देंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
यह भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में अवॉर्ड देने क्यों नहीं पहुंचा कोई भी PCB का सदस्य? ICC ने अपनी चुप्पी तोड़कर बताया सच!